झारखंड में एक शख्स ने तीन किशोर समेत परिवार के 5 सदस्यों की बेरहमी से की हत्या

घटना पुरीसिल्ली गांव की है. हत्यारा भाई और मां को भी मारना चाहता था

घटना पुरीसिल्ली गांव की है. हत्यारा भाई और मां को भी मारना चाहता था

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
झारखंड में एक शख्स ने तीन किशोर समेत परिवार के 5 सदस्यों की बेरहमी से की हत्या

मर्डर

झारखंड के सरायकेला जिले में शनिवार को एक शख्स ने तीन किशोर भतीजे सहित अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी. यह घटना पुरीसिल्ली गांव में हुई. 40 वर्षीय चिन्नू सोरेन ने पहले अपने बड़े भाई 45 वर्षीय रबि मांझी पर हमला किया और फिर उसके परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. सोरेन ने अपने भाई और यहां तक कि अपनी मां को भी मारने की कोशिश की, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

सरायकेला के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा कि रबि मांझी और उनके परिवार की हत्या के बाद सोरेन ने उनके घर को आग लगा दी. मांझी के अलावा उसकी पत्नी पार्वती (30) और तीनों बच्चे जीतन (15), सुरेश (13) और परेश (11) मारे गए. सामूहिक हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. बताया जाता है कि हत्यारा सोरेन शुक्रवार की रात पड़ोसी के घर में सो गया था. वह शनिवार अल सुबह घर लौटा और परिवार पर हमला कर दिया.

Source : IANS

Crime Murder Jharkhand Ranchi RAGHUBAR DAS Saraikela 5 murder
      
Advertisment