'जब दिल्ली में न्यूक्लियर धमाका होगा, तब पता चलेगा', लड़की ने क्‍यों दी यह धमकी

युवक ने फौरन 100 नंबर डायल करके पुलिस को इस बारे में बारे बताया.

युवक ने फौरन 100 नंबर डायल करके पुलिस को इस बारे में बारे बताया.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
'जब दिल्ली में न्यूक्लियर धमाका होगा, तब पता चलेगा', लड़की ने क्‍यों दी यह धमकी

टिंडर लोगो (फाइल फोटो)

एक लड़की ने डेटिंग ऐप टिंडर (tinder) पर ऐसी बात लिखी, जिससे एक युवक के होश उड़ गए. चैटिंग के दौरान दोनों में नोकझोंक हो गई तो इसके बाद उस लड़की ने युवक को ऐसी धमकी दी, जिससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. लड़की ने कहा- तू जानता नहीं मेरे बारे में, जब दिल्ली में न्यूक्लियर धमाका होगा, तब पता चलेगा.'

Advertisment

यह मैसेज देखते ही दिल्‍ली के युवक की जान हलक में आ गई. उसे अंदाजा भी नहीं था कि जिस लड़की के साथ वो चैटिंग कर रहा है, वह परेशानी खड़ी कर देगी. रोज की तरह ऑनलाइन चैटिंग के दौरान कुछ देर तक तो दोनों में रोमांस की बातें होती रहीं, लेकिन थोड़ी ही देर में किसी बात को लेकर दोनों बहस हो गई. देखते ही देखते तीखी नोंक-झोंक होने लगी.

इसी दौरान लड़की ने धमकी भरा मैसेज भेजा- 'तू जानता नहीं है कि मैं कौन हूं. जब दिल्ली पर न्यूक्लियर धमाका होगा और राष्ट्रपति भवन उड़ेगा, तब तुझे पता चलेगा.' इसके बाद युवक ने फौरन 100 नंबर डायल करके पुलिस को इस बारे में बारे बताया. इस पर पुलिस एक्शन में आ गई और उस लड़की के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

Tinder Chating Nuclear Explosion Nuclear Explosion in Delhi THreatning on Tinder
      
Advertisment