New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/13/rohini-rape-54-5-90.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक चकित कर देने वाली घटना के तहत एक लड़की ने शनिवार को अपने पिता द्वारा दुष्कर्म किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली. पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि बांदीपोरा के अरगाम इलाके की निवासी लड़की ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सक उसे बचा नहीं सके और उसकी मौत हो गई."
Advertisment
लड़की की छोटी बहन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया, और वह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकी.
पुलिस ने कहा, "संबंधित पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के तत्काल बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. हमने इस जघन्य अपराध के सभी तथ्यों को जानने के लिए जांच शुरू कर दी है."
Source : IANS