दिल्ली के रोहिणी में एक पिता ने अपने 6 साल के मासूम बेटे की गला घोंटकर हत्या की

आरोपी ने खुद ही लोगों को बताया कि उसने अपने ही बेटे की हत्या कर दी है, मुझे पुलिस के हवाले कर दो

आरोपी ने खुद ही लोगों को बताया कि उसने अपने ही बेटे की हत्या कर दी है, मुझे पुलिस के हवाले कर दो

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली के रोहिणी में एक पिता ने अपने 6 साल के मासूम बेटे की गला घोंटकर हत्या की

दिल्ली के रोहिणी में एक पिता ने अपने ही मासूम बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके के लोग सकते में आ गए हैं. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि कोई पिता अपने बेटे की हत्या कैसे कर सकता है. आरोपी विनोद रोहणी के बुध विहार फेस वन में करीब 2 साल से रह रहा है. इलाके के लोगों का कहना है कि आरोपी विनोद का बर्ताव तो लोगों के साथ ठीक-ठाक था. लेकिन अचानक आज जब लोगों को पता चला कि विनोद ने अपने बेटे की हत्या कर दी है तो लोग दहशत में आ गए हैं. 

Advertisment

लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि मासूम बेटे की हत्या करने के बाद विनोद ने खुद ही लोगों से कहा कि उसने अपने बेटे की हत्या कर दी है. पुलिस को बुलाकर मुझे उसके हवाले कर दो. जिसके बाद मकान मालिक ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को मौके पर बुलाया. पुलिस ने विनोद को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
बताया जाता है कि आरोपी विनोद काफी समय से अपने काम को लेकर डिप्रेशन में चल रहा था. उसकी माली हालत भी खस्ता थी. जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया. विनोद की पत्नी की 3 साल पहले ही मौत हो चुकी है.

Source : News Nation Bureau

Crime news delhi Murder Police Rohini budh vihar
      
Advertisment