/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/24/HANG-42-5-34.jpg)
दिल्ली के रोहिणी में एक पिता ने अपने ही मासूम बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके के लोग सकते में आ गए हैं. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि कोई पिता अपने बेटे की हत्या कैसे कर सकता है. आरोपी विनोद रोहणी के बुध विहार फेस वन में करीब 2 साल से रह रहा है. इलाके के लोगों का कहना है कि आरोपी विनोद का बर्ताव तो लोगों के साथ ठीक-ठाक था. लेकिन अचानक आज जब लोगों को पता चला कि विनोद ने अपने बेटे की हत्या कर दी है तो लोग दहशत में आ गए हैं.
लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि मासूम बेटे की हत्या करने के बाद विनोद ने खुद ही लोगों से कहा कि उसने अपने बेटे की हत्या कर दी है. पुलिस को बुलाकर मुझे उसके हवाले कर दो. जिसके बाद मकान मालिक ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को मौके पर बुलाया. पुलिस ने विनोद को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
बताया जाता है कि आरोपी विनोद काफी समय से अपने काम को लेकर डिप्रेशन में चल रहा था. उसकी माली हालत भी खस्ता थी. जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया. विनोद की पत्नी की 3 साल पहले ही मौत हो चुकी है.
Source : News Nation Bureau