वाराणसी : वायरल हुआ स्कूल के बच्चे का एक्सीडेंट वीडियो, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

ये वीडियो 24 नवम्बर का है मामला वाराणसी जे रोहनियां थाना क्षेत्र के राजा तालाब बीरभानपुर गांव का है.

ये वीडियो 24 नवम्बर का है मामला वाराणसी जे रोहनियां थाना क्षेत्र के राजा तालाब बीरभानपुर गांव का है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
वाराणसी : वायरल हुआ स्कूल के बच्चे का एक्सीडेंट वीडियो, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

वाराणसी की है घटना

वाराणसी में स्कूल वैन से दबकर एक बच्चे की मौत का वीडियो वॉयरल हो रहा है. ये वीडियो 24 नवम्बर का है मामला वाराणसी जे रोहनियां थाना क्षेत्र के राजा तालाब बीरभानपुर गांव का है. जहां एक नन्हा बच्चा साजिद जो स्कूल से पढ़कर वापस आया और वैन से उतरकर घर को भागा इतने में ड्राइवर ने वैन को स्टार्ट कर तेजी से आगे को बढ़ता है. जिससे बच्चा वैन के नीचे आ जाता है. पूरा मामला सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है. बताया जा रहा है इस मामले में वैन ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज है पर ड्राइवर फरार है. वैन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया है. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

varanasi child accident video viral of accident child accident video viral
      
Advertisment