सलमान खान की हत्या के लिए रचि बड़ी साजिश, मर्डर कराने के लिए नाबालिगों को चुना

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य अजय कश्यप और एक अन्य आरोपी के बीच वीडियो कॉल पर खास बातचीत में खुलासा हुआ है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Salman Khan

Salman Khan( Photo Credit : social media)

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता सलामान खान की हत्या की साजिश में बड़ा खुलासा हुआ है. मुंबई पुल‍िस के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने सलमान की हत्या को लेकर खास योजना तैयार की थी. नाबाल‍िगों को इसके लिए तैयार किया गया था. उन्हें भेजकर हत्या कराई जा सके. यह खुलासा एक बातचीत के आधार पर सामने आया. नवी मुंबई पुलिस ने जांच में पाया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य अजय कश्यप और एक अन्य आरोपी के बीच वीडियो कॉल पर हुई बातचीत ये खुलासा हुआ है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: 'CM केजरीवाल को जेल में कूलर नहीं दिया गया' AAP का दावा, तिहाड़ प्रशासन का आया ये जवाब

नाबालिगों का उपयोग करने का निर्देश दिया था 

वीडियो कॉल के अनुसार, कुछ नाबाल‍िगों को आधुनिक हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया था. कनाडा रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के  कहने पर इन्‍हें मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पुणे, रायगढ़ और गुजरात में रखा गया था. जांच में सामने आया है कि ‘शार्पशूटर’ अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा को गोल्डी बराड़ ने इसके लिए 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिगों का उपयोग करने का निर्देश दिया था. जॉन नाम के एक अन्य शख्स को कथित तौर पर इस काम को लेकर कथित तौर पर वाहन उपलब्‍ध कराने का जिम्मा दिया था. इसमें शार्पशूटर वारदात को अंजाम  देने के ल‍िए जाने वाले थे. 

समुद्र के रास्ते श्रीलंका भेजने की तैयारी

अधिकारियों ने बताया कि सलमान खान पर हमले के बाद गिरोह के सभी सदस्‍यों को कन्याकुमारी में फ‍िर से एकत्र होना था. यहां से समुद्र के रास्ते श्रीलंका भेजने की तैयारी थी. जब ये श्रीलंका पहुंचे तो यहां से दूसरे देश में भेजने की व्यवस्था की गई थी. कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने इनके भागने का प्रबंध किया था. आपको बता दें कि सलमान खान की हत्या की साज‍िश रचने के बाद 24 अप्रैल को पुलिस    ने 17 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Source(News Nation Bureau)

Lawrence Bishnoi newsnation सलमान खान फायरिंग केस Salman khan case salman khan murder conspiracy salman khan firing case Salman Khan
      
Advertisment