बेटे को इंसाफ दिलवाने के लिए धरने पर बैठी 85 साल की बूढ़ी मां

अपने प्रोफेसर बेटे को इंसाफ दिलवाने के लिए 85 साल की बूढ़ी मां ने धरना प्रदर्शन की शुरुआत कर दी है। कुछ नकल माफियाओं के गुंडों ने उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया था और पुलिस ने अब तक किसी आरोपी को नहीं पकड़ पाई थी।

अपने प्रोफेसर बेटे को इंसाफ दिलवाने के लिए 85 साल की बूढ़ी मां ने धरना प्रदर्शन की शुरुआत कर दी है। कुछ नकल माफियाओं के गुंडों ने उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया था और पुलिस ने अब तक किसी आरोपी को नहीं पकड़ पाई थी।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बेटे को इंसाफ दिलवाने के लिए धरने पर बैठी 85 साल की बूढ़ी मां

(सांकेतिक चित्र)

अपने प्रोफेसर बेटे को इंसाफ दिलवाने के लिए 85 साल की बूढ़ी मां ने धरना प्रदर्शन की शुरुआत कर दी है। कुछ नकल माफियाओं के गुंडों ने उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया था और पुलिस ने अब तक किसी आरोपी को नहीं पकड़ पाई थी।

Advertisment

मामला 26 सितंबर के है जब नकल माफियाओं के गुर्गों ने नकल रोकने पर आर बी एस कालेज के प्रोफेसर प्रेम शंकर तिवारी पर गुंडो ने जानलेवा हमला किया था।

इस मामले की रिपोर्ट थाना सिकंदरा में दर्ज है लेकिन पुलिस अब तक प्रोफेसर आरोपियों को गिरफ्तार नही कर पाई है। पुलिस की देरी से परेशान प्रोफेसर प्रेम शंकर तिवारी की मां लालमुखी तिवारी ने पूरे परिवार के साथ शहीद स्मारक में धरना प्रदर्शन की शुरुआत कर दी है।

यह भी पढ़ें: बिहार: महिला का रेप नहीं कर सका तो प्राइवेट पार्ट में डाल दी लोहे की रॉड, आरोपी गिरफ्तार

उनका कहना है कि अगर पुलिस ने हमलावरों को जल्दी गिरफ्तार नही किया गया तो पूरा परिवार अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को मजबूर होगा।

इस मामले पर सीओ हरीपर्वत श्लोक कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रोफेसर प्रेम शंकर तिवारी पर हुए जानलेवा हमले को करीब 18 दिन बीत चुके है और हमलावर पुलिस की पकड़ से दूर है। अगर आरोपी जल्द नहीं पकड़े गए तो प्रोफेसर की मां ने अनिश्चित आमरण अनशन करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: बिहार : भारत-नेपाल सीमा से 8 किलोग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

HIGHLIGHTS

  • 26 सितंबर को नकल माफियाओं के गुंडे ने प्रोफेसर प्रेम शंकर पर किया था जानलेवा हमला 
  • घटना के 18 दिन बाद भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है पुलिस 
  • पीड़ित की मां ने अपने पूरे परिवार के साथ शहीद स्मारक में किया धरना प्रदर्शन 

Source : News Nation Bureau

85 year old mother cheating mafia Strike justice for son
Advertisment