बिहार के पूर्णिया शहर में सदर थाना क्षेत्र से एक कारोबारी की मासूम बेटी को बदमाशों ने दिन दहाड़े अगवा कर लिया। इस घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द ही अगवा बच्ची को मुक्त करा लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार, सनौली चौक निवासी व्यापारी सुरेंद्र बिनाकिया की आठ साल की बेटी नव्या सोमवार को अपने स्कूल की बस से उतरकर घर की तरफ जा रही थी, तभी पीछे से आई एक कार पर सवार अपहर्ताओं ने नव्या को जबरन उठा लिया और उसे लेकर फरार हो गए। नव्या इलाके के एक निजी स्कूल की छात्रा है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपहर्ताओं ने जिस सनौली चौक पर इस घटना को अंजाम दिया, वह भीड़भाड़ वाला इलाका है, लेकिन किसी ने इस घटना का विरोध नहीं किया।
और पढ़ें: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को नहीं मिलेगा आजीवन सरकारी बंगला, SC ने रद्द किया कानून
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली। उन्होंने दावा किया जल्द ही बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। सभी सड़कों पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है।
गौरतलब है कि सुरेंद्र बिनाकिया शहर के गुलाबबाग मंडी में चावल के बड़े कारोबारी हैं।
ये भी पढ़ें: हवाई में ज्वालामुखी विस्फोट से 26 घर नष्ट, 60 मीटर तक उठा लावा
Source : IANS