राजस्थान के सीकर में ज्वैलर से 8 लाख की लूटपाट की घटना सामने आई है. दरअसल ये पूरा मामला शहर के सुभाष चौक स्थित महालक्ष्मी मार्केट की है. जहां आज एक ज्वैलर की दुकान से उसी के नौकर ने 8 लाख के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गया. दुकान मालिक रणजीत ने बताया कि उन्होंने आज ही नौकर को काम पर रखा था. उन्होंने आगे बताया कि किसी काम के लिए वह दुकान से बाहर चला गए और जब वापस लौटकर आए तो नौकर वहां मौजूद नहीं था और सोना भी गायब था. बताया जा रहा है कि आरोपी नौकर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का रहने वाला है.
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खगालें जिसमें वारदात करते हुए नौकर साफ दिखाई दे रहा है. दुकानदार के पास नौकर का पूरा पता नहीं है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
Source : News Nation Bureau