/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/18/groom-dies-bride-serious-after-consuming-poison-during-their-wedding-ceremony-32.jpg)
crime( Photo Credit : social media)
यूपी के अमरोहा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर 70 वर्ष की उम्र में शादी करने वाले बुजुर्ग को लाखों की चपत लग गई. 50 वर्षीय दुल्हन घर में रखे सोने चांदी के आभूषण समेत लाखों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गई. इसके बाद बुजुर्ग ने पुलिस को मामले जानकारी देते हुए दुल्हन को खोजने की मांग की. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग सारी जमा पूंजी दुल्हन लेकर गायब हो गई. बुजुर्ग का कहना है कि अगर उसकी दुल्हन नहीं मिली तो वह सड़क पर आ जाएगा. क्योंकि वह उसकी सारी संपत्ति लेकर गयाब हो गई. बुजुर्ग के पास अब घर के सिवा कुछ नहीं रह गया है. पुलिस अब दुल्हन की तलाश में जुट गई है.
दरअसल अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र के गांव गंगवार निवासी के 16 नाती पाते हैं. 70 वर्षीय सुबराती की पत्नी की मृत्यु कई वर्ष पहले हो गई थी. तीन वर्ष पूर्व सुबराती के दिल में शादी की करने की इच्छा जागी. इस दौरान नजदीकी गांव के रहने वाले एक युवक ने उन्हें सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव में 50 वर्षीया विधवा महिला के बारे में जानकारी दी. उसके तीन बच्चे हैं. सुमराती से शादी के लिए विधवा तैयार हो गइ.
दो वर्ष पहले बुजुर्ग ने उस महिला से कोर्ट मैरिज की. सुबराती का कहना है कि महिला ने उससे जीने-मरने की कसम खाई. वह उसकी करीब पांच लाख रुपये कमाई लेकर भाग गई. बुजुर्ग ने पहली पत्नी के जेवर भी उसके हवाले कर दिए थे. दुल्हन उसके रुपये और जेवर लेकर फरार हो गई.
Source : News Nation Bureau