दिल्ली : बदमाशों की आपसी मतभेद में हुई फायरिंग ने ली 6 साल के मासूम की जान

6 वर्षीय लड़का जिम के ऊपर अपने घर की खिड़की से बाहर देख रहा था. मृत बच्चा जिम के ऊपर ही जिम मालिक के फ्लैट में किराए पर रह रहा था.

6 वर्षीय लड़का जिम के ऊपर अपने घर की खिड़की से बाहर देख रहा था. मृत बच्चा जिम के ऊपर ही जिम मालिक के फ्लैट में किराए पर रह रहा था.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
दिल्ली : बदमाशों की आपसी मतभेद में हुई फायरिंग ने ली 6 साल के मासूम की जान

जिम के अंदर गोलीबारी के बाद की तस्वीर (फोटो : ANI)

दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में एक जिम में बदमाशों की गोलीबारी में 6 साल के मासूम की मौत हो गई वहीं एक 29 वर्षीय युवक घायल हो गया. अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात करीब 8:45 बजे फायरिंग के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लड़के को मृत पाया.

Advertisment

6 वर्षीय लड़का जिम के ऊपर अपने घर की खिड़की से बाहर देख रहा था. मृत बच्चा जिम के ऊपर ही जिम मालिक के फ्लैट में किराए पर रह रहा था. वहीं एक और व्यक्ति महेन्द्र बिल्डिंग में घुसते वक्त घायल हो गया.

पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जो अब खतरे से बाहर है. घायल व्यक्ति जिम मालिक का भाई बताया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला कि इस घटना में इंद्रपुरी के जेजे कॉलोनी के 4 लोग शामिल थे और आरोपियों को पकड़ने के लिए मामले में एक केस दर्ज किया गया है.

Source : News Nation Bureau

delhi Crime Murder दिल्ली फायरिंग delhi firing गोलीबारी gunshot firing Indrapuri
      
Advertisment