क्यों की गई फाजिल की हत्या? मर्डर में शामिल छह आरोपी गिरफ्तार

28 जुलाई की रात के तकरीबन आठ बजे मंगलुरु के सूरतकल इलाके में 23 वर्षीय फाजिल की हत्या की गई थी. एक सफेद रंग की गाड़ी में हमलावर आए और तीन लोगों ने तेज धार वाले हथियारों से फाजिल पर हमला किया था और मौके से फरार हुए थे.

28 जुलाई की रात के तकरीबन आठ बजे मंगलुरु के सूरतकल इलाके में 23 वर्षीय फाजिल की हत्या की गई थी. एक सफेद रंग की गाड़ी में हमलावर आए और तीन लोगों ने तेज धार वाले हथियारों से फाजिल पर हमला किया था और मौके से फरार हुए थे.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
fazil

Fazil murder Mangaluru( Photo Credit : social media )

28 जुलाई की रात के तकरीबन आठ बजे मंगलुरु के सूरतकल इलाके में 23 वर्षीय फाजिल की हत्या की गई थी. एक सफेद रंग की गाड़ी में हमलावर आए और तीन लोगों ने तेज धार वाले हथियारों से फाजिल पर हमला किया था और मौके से फरार हुए थे. फाजिल को अस्पताल लिया गया लेकिन डॉक्टर्स उनको बचा नहीं पाए. इस मामले की जांच के लिए मंगलुरु पुलिस ने छह टीमों का गठन किया. मंगलवार सुबह मंगलुरु पुलिस ने दक्षिण कनाडा जिले विद्यानगर इलाके से इस हत्या में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.  गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सुहास शेट्टी, मोहन नेपाली, गिरिधर, श्रीनिवास, दीक्षित और अभिषेक के तोर पर की गई है. सभी आरोपी दक्षिण कनाडा जिले के ही रहने वाले है. इसे पहले शनिवार को पुलिस ने इस हत्या  में इस्तेमाल की गई कार के मालिक अजीत क्रेस्टा को गिरफ्तार कर लिया था.

कैसे किया गया फाजिल की हत्या का प्लान

Advertisment

मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर शशि कुमार ने बताया की 26 जुलाई की रात को सुहास शेट्टी और अभिषेक के बीच फोन पर बहुत देर तक बात हुई. दोनों ने फैसला किया कि 28 तारीख तक किसी न किसी को मारना है. अगले दिन सुबह दोनों सूरतकल के बाहरी इलाके में एक होटल में मिले. सुहास वहां गिरिधर को भी लेकर आया और अभिषेक अपने दोस्त मोहन को लेकर आया. सुहास ने कहा कि हमले के लिए हथियार का इंतजाम हो गया है गाड़ी और साथ ही कुछ और लोग चाहिए. मोहन ने कहा कि वो अपने एक दोस्त से गाड़ी का इंतजाम करेगा और साथ ही उसने कहा कि दीक्षित और श्रीनिवास उसके दोस्त हैं वो उन्हें बुला लेगा. इसके बाद सुहास गाड़ी लेकर 27 जुलाई को अपने एक दोस्त के घर बंटवाल गया. 28 जुलाई की सुबह सुहास बंटवाल में एक मंदिर गया और फिर तेजधार वाले हथियार लेकर मंगलुरु गया. यहां पर इन छह आरोपियों में से एक की सुनवाई अदालत में किसी पुराने मामले को लेकर हुई थी. अदालत में सुनवाई खत्म होने के बाद सुहास और सभी 5 आरोपियों कोर्ट के नजदीक एक जगह पर मिले और किसे मारना है इस पर चर्चा की गई.

इस बैठक में कई नामों पर चर्चा हूई और आखिर में फाजिल के मारने के लिए योजना बनाई गई. इसके बाद सभी छह आरोपी वहां से मंकी कैप खरीदने गए और फिर एक साथ खाना खाया. इसके साथ ही फाजिल की लोकेशन को ट्रैक किया गया. साढ़े सात बजे के करीब इनको पता चला की फाजिल सूरतकल के बाजार में एक दुकान के बाहर है. तो तुरंत गिरिधर ने गाड़ी वहां पहुंचा दी और सुहास, मोहन अभिषेक गाड़ी से बाहर आए और फाजिल पर हमला किया जबकि श्रीनिवास और दीक्षित गाड़ी में ही थे. हमले  के बाद सभी छह आरोपी पास के जिले उडुपी के एक गांव में छुप गए. गाड़ी को छुपा कर आरोपियों ने अलग-अलग दिशा में भागने की कोशिश की लेकिन किसी कारण की वजह से वह इस में सफल नही हुए और फिर एक साथ ही दूसरे हाइड आउट में छुप गए.

क्यों की गई फाजिल की हत्या

हालांकि पुलिस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है की फाजिल का कत्ल क्यों किया है लेकिन जिन परिस्थितियों और हालत में फाजिल का कत्ल किया गया ,उसे देखते हुवे इस हत्या को बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टर की हत्या के साथ भी जोड़ा जा रहा है ,क्योंकि 26 तारीक की शाम करीब साढ़े आठ बजे प्रवीण की हत्या की गई थी और उसी रात को सुहास ने किसी को मारने का प्लान बनाया था. मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर शशि कुमार के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ के बाद ही हत्या की असल वजह पता चल पाएगी .पुलिस को शक है की इस हत्या में कुछ और लोग भी शामिल होंगे, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. इन सभी आरोपियों  के खिलाफ पहले से भी कई अपराधिक मामले दर्ज है और चार आरोपी पुलिस की राउडी शीटर लिस्ट में भी है .

Source : Yasir Mushtaq

Fazil murder Mangaluru Karnataka Mangaluru CCTV Footage CCTV footage Fazil murder Mangalore
Advertisment