अमेरिकी दूतावास में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

अमेरिकी दूतावास के अंदर पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना सामने आई है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : फाइल)

दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के अंदर पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना सामने आई है. घटना शनिवार सुबह की बताई जाती है. इस सिलसिले में आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

Advertisment

बुधवार को मीडिया से बात करते हुए घटना की पुष्टि नई दिल्ली जिले के चाणक्यपुरी सब-डिवीजन की सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रज्ञा ने की है. उन्होंने बताया, "घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे की है. मामला तब खुला जब दूतावास में रहने वाले एक हाउस-कीपिंग से जुड़े परिवार की महिला (पीड़ित बच्ची की मां) ने घटना की जानकारी दी."

एसीपी के मुताबिक, "पीड़ित बच्ची दूतावास के अंदर मौजूद क्वार्टर्स में परिवार के साथ रहती थी. बच्ची का पिता दूतावास में ही हाउसकीपिंग की नौकरी करता है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने चाणक्यपुरी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली."

एसीपी चाणक्यपुरी के मुताबिक, "आरोपी का पिता दूतावास में ही नौकरी करता है. आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की उम्र 25 साल है."

Source : News Nation Bureau

minor girl raped delhi crime news US Embassy accused arrested
      
Advertisment