/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/20/1-48.jpg)
5 arrested for betting on ipl matches in lucknow( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023 : इस वक्त पूरे भारत में IPL का त्यौहार मनाया जा रहा है. क्रिकेट फैंस पूरे उत्साह के साथ अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट कर रहे हैं. मगर, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस खेल की चमक पर छब्बे लगाने का काम कर रहे हैं. असल में, IPL 2023 में सट्टेबाजी का मामला सामने आया है. हालांकि, पुलिस ने तुरंत इस मामले पर एक्शन लिया और गिरोह को धर दबोचा है. इस दबिश के दौरान पुलिस ने 60.150 रुपये और 12 मोबाइल बरामद किए हैं.
IPL में सट्टेबाजी का मामला आया सामने
IPL का इंतजार जितनी बेसब्री से क्रिकेट फैंस करते हैं, उतनी ही बेसब्री से गलत तरीके से पैसा कमाने वाले सट्टेबाज भी करते हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुछ टैक्निक और मैनेजमेंट ग्रैज्युएट्स सट्टेबाजी का रैकेट चला रहे थे, जिसका भंडाफोड़ हो गया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आनंद स्वामी (26), श्रेयश बलसारा (27) और हरियाणा के रोहित शिवाज (20), पारस मगू (30) और सुमित दहिया (25) पिछले 4 सालों से ये रैकेट छिप-छिपा कर चला रहे थे, लेकिन अब पुलिस ने उन्हें लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस इलाके में पकड़ लिया है. पुलिस के अनुसार, अरेस्ट किए गए 5 लोगों में से सुमित दहिया पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड है. बता दें, पुलिस ने दबिश के दौरान 60.150 रुपये और 12 मोबाइल बरामद किए हैं.
इस तरह लगाया जाता था सट्टा
पूछताछ में गिरफ्तार किए गए सभी 5 सट्टेबाजों ने बताया है कि वह जीतने वाली टीम पर सबसे ज्यादा पैसा लगाया करते थे. साथ ही वह हारने वाली टीम पर भी पैसा देते थे. पैसा लगाने से पहले सट्टेबाज की प्रोफाइल चेक की जाती थी कि आखिर वह कौन है और कितना धनी है. पुलिस सभी स्तर पर इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने जानकारी दी है कि, "हमें इस गिरोह के बारे में जानकारी मिली और निगरानी के आधार पर 17 मई को उनका भंडाफोड़ किया गया. बदमाशों ने अपने अपराध को अंजाम दिया और काम करने के तरीके का भी खुलासा किया."
Source : Sports Desk