मस्जिद के अंदर 10 साल की बच्ची से रेप, 47 साल का आरोपी मौलवी गिरफ्तार

दिल्ली की एक मस्जिद ( Mosque in Delhi ) के अंदर 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म (sexually molesting a 10-year-old girl) के आरोप में 47 साल के मौलवी को गिरफ्तार किया गया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
10-year-old girl inside a mosque in Delhi

मस्जिद के अंदर 10 साल की बच्ची से रेप( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दिल्ली की एक मस्जिद ( Mosque in Delhi ) के अंदर 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म (sexually molesting a 10-year-old girl) के आरोप में 47 साल के मौलवी को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने बताया कि यह घटना रविवार को हुई थी. बताया जा रहा है कि मौलवी बच्ची को शिक्षा देने के बहाने एक मस्जिद  ( Mosque in Delhi ) के अंदर ले गया जहां उसने 10 साल की बच्ची के साथ रेप किया. फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisment

उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार की एक मस्जिद में एक 10 साल की बच्ची के साथ नापाक हरकत हुई मस्जिद में एक मौलाना ने बच्ची को उस समय सेक्सुअल एसॉल्ट किया जब वह मस्जिद से पानी भरने आई थी. बच्ची को डराया धमकाया कि वह घर जाकर किसी को कुछ ना कहें लेकिन उसकी हालत देखकर और बच्ची के बताने पर परिवार वाले मस्जिद पहुंचे लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

यह भी पढ़ें : IMA सिर्फ एक NGO है, विरोध के बाद भी हम कार्य करते रहेंगे: आचार्य बालकृष्ण

मामला पुलिस के पास पहुंचा, पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए कुछ घंटों में मौलाना को गिरफ्तार कर लिया. जिस समय पुलिस उसके लोनी उत्तर प्रदेश स्थित घर पर पहुंची तो वह सामान पैक कर चुका था और भागने के लिए तैयार था. पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर से उसके घर का पता निकाला और समय रहते हैं उसे कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया. घटना रविवार रात हुई थी.

यह भी पढ़ें : WHO ने इमरजेंसी के लिए सिनोवैक बायोटेक वैक्सीन को मंजूरी दी

बता दें कि दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में मौलाना ने 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी मौलाना को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया कर लिया है. दरअसल,  बच्ची कुरान पड़ने के लिए जाती थी. रविवार को जब वो घर और आई तब उसने अपनी मां को बताया. परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी गई और पुलिस ने आरोपी को लोनी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

HIGHLIGHTS

  • एक मस्जिद में एक 10 साल की बच्ची के साथ नापाक हरकत
  • मस्जिद में एक मौलाना ने बच्ची को का सेक्सुअल एसॉल्ट किया
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार की घटना, आरोपी गिरफ्तार
mosque delhi Cleric rape Mosque in Delhi एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
      
Advertisment