ओडिशा सरकार ने सोमवार को बताया कि गत दस साल में राज्य में कम से कम 43 लोगों की मौत पुलिस हिरासत में हुई जबकि पुलिस के साथ मुठभेड़ में 165 लोगों की मौत हुई. राज्य के गृह राज्यमंत्री डीएस मिश्रा ने यह जानकारी विधानसभा में भाजपा सदस्य जेएन मिश्रा के सवाल पर दी. उन्होंने बताया, 'जनवरी 2010 से नवंबर 2019 के बीच ओडिशा पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में 165 लोगों की मौत हुई जबकि 187 लोग घायल हुए.'
कांग्रेस विधायक संतोष सिंह सलूजा के एक अन्य सवाल के जवाब में मिश्रा ने सदन को बताया कि 2015 से 31 अक्टूबर 2019 के बीच सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई 115 मुठभेड़ों में तीन पुलिस कर्मी और 11 नागरिकों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों से मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर
उन्होंने बताया कि ओडिशा के 15 राज्य माओवादी गतिविधियों से प्रभावित हैं. ये जिले अंगुल, बारगढ़, बोलानगीर, बौद्ध, देवगढ़, कालाहांडी, कंधमाल, कोरापुट, मल्कानगिरी, नबरंगपुर, नयागढ़, नौपाड़ा, रायागडा, संबलपुर और सुदंरगढ़ हैं.