/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/20/mithai-12.jpg)
प्रतिकात्मक तस्वीर
तेलंगाना के हैदराबाद से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है. यहां के राजस्व खुफिया निदेशालय की जोनल यूनिट के अफसर हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2 यात्रियों को रोक कर उनके समानों की जांच करने लगे. जांच के दौरान उनके पास से मिठाइयों के डिब्बे मिले. जब अफसरों ने उसे खुलवाया तो उनके होश उड़ गए. डिब्बों में मिठाइयों की जगह कड़ कड़े नोटों की गड्डियां भरी पड़ी मिलीं. नोट भी भारतीय नहीं थे.
Telangana: Directorate of Revenue Intelligence, Hyderabad Zonal Unit intercepted 2 passengers at Rajiv Gandhi International Airport in Hyderabad. 3,50,000 Saudi Arabian Riyal found concealed in sweet boxes, biscuit boxes & also bags pic.twitter.com/U1Uqs86Fib
— ANI (@ANI) August 20, 2019
बता दें मंगलवार को राजस्व खुफिया निदेशालय, हैदराबाद जोनल यूनिट ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2 यात्रियों को रोका. उनके समानों की तलाशी ली गई तो 3,50,000 सऊदी अरब रियाल मिठाई के बक्से, बिस्कुट के बक्से और बैग में छिपा हुआ पाया गया. इसके बाद अफसरों ने उन्हें हिरासत ले लिया.