सिविल डिफेंस के 3 वॉलंटियर फर्जी चालान करते गिरफ्तार, कपल्स होते थे टारगेट

ये चालान भी फर्जी होता था. जब दिल्ली पुलिस किसी ने इस बात की शिकायत की गई तब पुलिस एक्शन में आई और मामले की तफ्तीश में जा निकली तो इन लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. 

author-image
Ravindra Singh
New Update
Arrested

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : फाइल )

दिल्ली पुलिस ने नॉर्थ एवेन्यू के पार्क गार्डन से सिविल डिफेंस के तीन वॉलंटियर्स को गिरफ्तार कर लिया है. नॉर्थ एवेन्यू में तैनात ये वालंटियर्स इस इलाके में आने वाले प्रेमी जोड़ों को निशाना बनाते थे. जो भी कपल बिना मास्क के इस इलाके में बिना मास्क के दिखाई देता था उनसे ये वॉलंटियर्स चालान के रूप में मोटी रकम ऐंठ लेते थे और ये चालान भी फर्जी होता था. जब दिल्ली पुलिस किसी ने इस बात की शिकायत की गई तब पुलिस एक्शन में आई और मामले की तफ्तीश में जा निकली तो इन लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. 

Advertisment

ये लोग नए प्रेमी जोड़ों को जो बिना मास्क पहने इस इलाके में आते थे उनका कोविड-19 के फर्जी चालान काटकर निशाना बनाते थे. दिल्ली पुलिस ने इस इलाके से तीन सिविल डिफेंस वालंटियर्स को कोरोना के फर्जी चालान काटे जाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.  में बिना मॉस्क पहने कपल को बनाते थे निशाना, कोविड 19 के फर्जी चालान काट ऐंठ लेते रकम, सिविल डिफेंस के तीन वॉलंटियर गिरफ्तार. 

दिल्ली पुलिस ने इन तीनों आरोपियों की पहचान हरीश चंद्र माथूर लेन निवासी सन्नी (19), यशवंत राठी (21) व लक्की (20) के तौर पर हुई. पुलिस ने तीनों के मोबाइल फोन जब्त किए हैं.  डीसीपी नई दिल्ली डिस्ट्रिक ईश सिंघल ने बताया शकुरपुर निवासी हरीश कुमार ने 31 दिसंबर को नार्थ एवन्यू थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसमें उसने बताया वह अपने फ्रैंड के साथ तालकटोरा गार्डन में बैठा था, तभी वहां खाकी वर्दी पहने सिविल डिफेंस के तीन लोग आए, जिन्होंने खुद को नई दिल्ली के एसडीएम ऑफिस में कार्यरत बताया. दोनों फ्रैंड बिना मास्क के मिले, जिस कारण कोरोना नियमों की अनदेखी की बात कर उनके प्रति दो हजार के हिसाब से चार हजार रुपए के चालान काट दिए.

Source : News Nation Bureau

delhi crime news delhi-police Civil Defense Volunteer targeted couples 3 Volunteer Arrested Civil Defense Volunteer
      
Advertisment