2 करोड़ रुपए लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, सूरत के व्यापारी से लूटे थे 2 करोड़

सूरत के व्यापारी से प्लानिंग के तहत 2 करोड़ लूटने वाले 3 बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने धर-दबोचा है. हालाकि अभी भी 5 लुटेरे भागने में सफल रहे. पुलिस उनकी तलाश में लगी है. आपको बता दें कि हैदराबाद के व्यापारी को क्रिप्टोकरेंसी देने के बहाने सूरत बुलाकर 2

सूरत के व्यापारी से प्लानिंग के तहत 2 करोड़ लूटने वाले 3 बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने धर-दबोचा है. हालाकि अभी भी 5 लुटेरे भागने में सफल रहे. पुलिस उनकी तलाश में लगी है. आपको बता दें कि हैदराबाद के व्यापारी को क्रिप्टोकरेंसी देने के बहाने सूरत बुलाकर 2

author-image
Sunder Singh
New Update
3 cr

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

सूरत के व्यापारी से प्लानिंग के तहत 2 करोड़ लूटने वाले 3 बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने धर-दबोचा है. हालाकि अभी भी 5 लुटेरे भागने में सफल रहे. पुलिस उनकी तलाश में लगी है. आपको बता दें कि हैदराबाद के व्यापारी को क्रिप्टोकरेंसी देने के बहाने सूरत बुलाकर 2 करोड़ की लूटपाट करने के मामले में क्राइम ब्रांच ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वराछा थाने में केस दर्ज होने के बाद मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी. जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने योजना बनाकर व्यापारी को सूरत बुलाने के बाद लूटपाट की थी. साथ ही वारदात को अंजाम देकर पैसे मौके से फरार हो गए थे. पुलिस अभी 5 अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है. आलाधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द केस को वर्कआउट कर दिया जाएगा.

Advertisment

यह भी  पढ़ें : कोरोना में नौकरी जाने पर भी मिलती रहेगी सैलरी, जानें क्या है सरकार की स्कीम

वराछा में सेंट्रल बाजार के श्री सिद्धि एंटरप्राइजेज आंगड़िया पेढ़ी में हैदराबाद का व्यापारी विनय जैन क्रिप्टोकरेंसी लेने आया था. दो करोड़ रुपए लेने के बाद भी आरोपी क्रिप्टोकरेंसी उसके अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर रहे थे. इसी बीच व्यापारी से झगड़ा करते हुए 2 करोड़ रुपए लूटकर फरार हो गए थे. क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार के मधेपुरा जिले के मूल निवासी और दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाले सुमन सिंह, आणंद जिले के मूल निवासी और वडोदरा के तंदेलजा में रहने वाले शाहरुख वोरा और बिहार के सीतामढ़ी के मूल निवासी और साउथ दिल्ली में रहने वाले पिंटू कुमार उर्फ पीके झा को गिरफ्तार किया है. मामले से जुड़े अभी भी पांच आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 17 फरवरी तक रिमांड पर ऱखा है.

फुलप्रुफ प्लानिंग से की वारदात 
क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ललित वगड़िया ने बताया कि लुटेरे 15 दिनों से लूटपाट की योजना बना रहे थे. हैदराबाद के व्यापारी विनय जैन से उनके दोस्त लक्ष्मीनारायण ने एक होटल में पीके झा से मुलाकात करवाई थी. दोनों में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सौदा पक्का हुआ था. इसके बाद व्यापारी को सूरत बुलाया गया था. हालाकि व्यापारी 4 करोड़ रुपए लेकर पहुंचा था. पर बदमाश आनन-फानन में 2 ही करोड़ लेकर फरार हो गए थे.

HIGHLIGHTS

  • पांच लोगों को पकड़ने में पुलिस अभी भी असफल 
  • योजना बनाकर व्यापारी को सूरत बुलाने के बाद की थी लूटपाट 

Source : News Nation Bureau

soorat craim branch 3 crooks who robbed 2 crores were arrested क्राइम ब्रांच 3 crooks Crime news
Advertisment