एक ओर हरियाणा में गैंगरेप की घटना से पूरा देश सकते हैं वहीं फिर चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है। गुरुग्राम में एक पूर्वोत्तर की लड़की को पहले कार में किडनेप किया इसके बाद चलती कार कथित तौर पर उसके साथ गैंगरेप किया।
एक पुलिस अधिकारी ने युवती के बयान के आधार पर जानकारी दी कि घटना तब हुई जब युवती अपने फ्रैंड के साथ कनॉट प्लेस घूमकर लौट रही थी।
जब वह सेक्टर 17 में अपने घर के पास पहुंची तो वहां पर उसे तीन लड़कों ने स्विफ्ट कार में खींच लिया। इसके बाद आरोपियों ने नजफगढ़ की ओर जा रही कार में उससे बलात्कार किया।
और पढ़ें: रोहतक में महिला के साथ गैंगरेप मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी
अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक गैंगरेप के बाद युवती को नजफगढ़ इलाके में फेंककर भाग गए। महिला ने राहगीरों की मदद से दिल्ली पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने गुड़गांव पुलिस से बात की।
पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। अन्य आरोपी एक युवक को दीपक नाम से पुकार रहे थे, पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है।
और पढ़ें: गैंगरेप के बाद महिला के शव से दरिंदगी की हद, पीएम रिपोर्ट में चौंकाने वाला सच
Source : News Nation Bureau