राजधानी दिल्ली में दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। अपराध खानपुर इलाके की है जहां दुग्गल कॉलोनी में गुरुवार शाम 4 बजे के करीब एक युवक पर जिम से बाहर निकलते ही चाकू और रॉड से हमला हुआ।
पीड़ित युवक का नाम आशीष बताया जा रहा है। आशीष जैसे ही जिम से निकल कर स्कूटी से अपने घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में इंतजार दो लड़को ने उसे आते हुए देख अपने दूसरे साथियों को बुला लिया।
इसके बाद 10 बाइको पर सवार करीब 20 लड़को ने आशीष को घेर लिया और उसपर एक के बाद एक चाकू और रॉड से वार करने लगे। आशीष पर 50 से ज्यादा वार किए गए। इसके बाद हमलावर आरोपी मौके से फरार हो गए।
लोगो ने पुलिस को कॉल की लेकिन पुलिस 1 घंटे तक नहीं आई। तो लोगो ने आशीष को साकेत के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया। जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
और पढ़ें: केंद्रीय मंत्री बोले, भारत-चीन सीमा संवेदनशील, भड़क सकती है स्थिति
खबरों की माने तो आशीष पर हमला करने दो लड़कों पर इलाके के एक बच्चे ने पानी का गुब्बारा मारा था जिसको लेकर आशीष ने विरोध किया था। दोनों लड़को ने आशीष को देख लेने की धमकी दी और वहां से चले गए और जब वह जिम से निकला तो उस पर हमला कर दिया।
सारी घटना CCTV में कैद है।
और पढ़ें: केंद्रीय मंत्री बोले, भारत-चीन सीमा संवेदनशील, भड़क सकती है स्थिति
Source : News Nation Bureau