राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि आए दिन वो वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. दिल्ली के नांगलोई इलाके में क्रिकेट के मामूली विवाद को लेकर एक किशोर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. मामला रविवार का है जब नांगलोई इलाके में क्रिकेट मैच के दौरान नाबालिगों में झगड़ा हुआ और देखते ही देखते एक नाबालिग की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई.
जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस भी छानबीन में जुट गई और इस वारदात में शामिल चार नाबालिग समेत छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक नाबालिग का पिता भी शामिल है. इस व्यक्ति पर आरोप है कि जब नाबालिग एक दूसरे से मारपीट कर रहे थे तब इस व्यक्ति ने अपने बेटे को चाकू दे दिया था जिससे कि नाबालिग की हत्या की गई. पुलिस अन्य कई एंगल से भी इस हत्या की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक ये घटना रविवार दोपहर की है जब वीना एंक्लेव रेलवे फाटक के पास के मैदान में कुछ बच्चे और मृतक जो कि कैंप नंबर 4 के रहने वाले हैं, सब मिलकर क्रिकेट खेल रहे थे. क्रिकेट मैच के दौरान ही इन बच्चों में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया. हालांकि इस विवाद को तुरंत ही सुलझा भी लिया गया था. लेकिन कुछ ही देर के बाद पीड़ित नाबालिग अपने दोस्तों के साथ वापस मैदान में आ गया और हत्या के आरोपी नाबालिग से लड़ने लगा इस झगड़े के दौरान ही आरोपी ने 17 वर्षीय किशोर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.
चाकू के हमले के बाद घायल किशोर को नजदीकी संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने डेडबॉडी को अपने कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया. जब पुलिस ने मामले की छानबीन की तब पुलिस को आरोपी नाबालिगों के बारे में पता चला. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर चारों आरोपी नाबालिगों को दबोच लिया. जब पुलिस ने कड़ाई से इन आरोपी युवकों से पूछताछ की तब इन आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
Source : News Nation Bureau