पालगार जिला के मोखाडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में 12 वर्षीय बच्ची के साथ रेप किया गया. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मोखाडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आगे की जांच पालघर पुलिस कर रही है. वहीं देश में लगातार रेप के मामले बढ़ रहे हैं. हाथरस-बलरामपुर की घटना के बाद अब पालघर में बच्ची के साथ रेप किया गया. वहीं बदायूं से एक बच्ची के साथ रेप की वारदात सामने आई है. बदायूं जिले के हजरतपुर क्षेत्र स्थित एक गांव में पांच साल की एक बच्ची से उसके चाचा ने बलात्कार किया. बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बुधवार को बताया कि हजरतपुर थाना इलाके के एक गांव में पांच साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी कि तभी उसके पिता का चचेरा भाई उसे एक खाली मकान में ले गया और दुष्कर्म किया. एसएसपी ने बताया कि घटना के बाद बच्ची को आरोपी गंभीर हालत में छोड़कर भाग गया. पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हाथरस मामले पर एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हाथरस में एक बड़ी साजिश रची जा रही थी. हम किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होने देंगे.
सीएम योगी ने बुधवार को उन्नाव के बांगरमऊ सेक्टर और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद के दौरान ये बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष हाथरस के मुद्दे पर राजनीति कर रहा है. एक तरफ सरकार विकास के काम में लगी है, वहीं ये लोग षड्यंत्र रच रहे हैं. सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि झूठे नारों पर जाति, क्षेत्र, मत और मजहब के आधार पर समाज को बांटने वाले लोग आज भी अपनी विभाजनकारी मानसिकता से बाज नहीं आ रहे हैं. विकास उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है. लोक कल्याण उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है. शासन की योजनाएं अच्छी नहीं लग रही हैं, यही कारण है षडयंत्र पर षड्यंत्र रच रहे हैं. रोज नए षड्यंत्र को जन्म देते हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी नमूनों की साजिश और कृत्य जनता के सामने आ रहे हैं. कोई कहता है कि हम दंगा कराएंगे, जाति के आधार पर, कुछ और उधर से मरेंगे, कुछ लोग इधर से मरेंगे. हमारे नेता आएंगे, उसके बाद जाकर राजनीति करेंगे.
Source : News Nation Bureau