दिल्ली में 10 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा

हरियाणा पुलिस की अपराध जांच एजेंसी ने शुक्रवार को दिल्ली के होलांबी कलां में मेट्रो विहार फेज-1 से 10 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया. 

हरियाणा पुलिस की अपराध जांच एजेंसी ने शुक्रवार को दिल्ली के होलांबी कलां में मेट्रो विहार फेज-1 से 10 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया. 

author-image
Sushil Kumar
New Update
सांकेतिक चित्र

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

हरियाणा पुलिस की अपराध जांच एजेंसी ने शुक्रवार को दिल्ली के होलांबी कलां में मेट्रो विहार फेज-1 से 10 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दबोचे गए बदमाश की शिनाख्त प्रभात कुमार उर्फ सोनू उर्फ शकल उर्फ बंगाली के रुप में हुआ. गिरफ्तार किए गए ईनामी बदमाश के ऊपर पिछले सात सालों से दिल्ली-एनसीआर में किए गए चोरी, हत्या समेत दर्जनों भर संगीन जुल्म के अपराधिक मामले दर्ज हैं. अभियुक्त ने 2013 में सुशांत लोक क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था, तब से गुरुग्राम पुलिस ने चोरी के मामले में उसको 10,000 ईनामी करार दिया था.

Advertisment

एक विशेष जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुग्राम के सेक्टर-40 से अभियुक्त को गिरफ्तार किया. एसीपी (क्राइम) प्रीत पाल सांगवान ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि पुलिस पूछताछ के लिए अभियुक्त को हिरासत में लेगी. सांगवान ने कहा, "प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त ने कबूल किया है कि दर्जनों भर मामलों में उसका ही हाथ था. अपनी पहचान छिपाने के लिए अभियुक्त ने करीब 11 बार अपना नाम बदला."

Source : IANS

delhi Crime Wanted
      
Advertisment