Advertisment

फ्लैट में केसिनो चला रहे थे 4 युवती सहित 10 गिरफ्तार 

नोएडा एक्सटेंशन में स्थित साया सोसाइटी में केसिनो चलाने का खुलासा बिसरख थाने की पुलिस ने किया है. इस केसिनो से 4 युवती सहित 10 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
GN

फ्लैट में केसिनो चला रहे थे 4 युवती सहित 10 गिरफ्तार ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

नोएडा एक्सटेंशन में स्थित साया सोसाइटी में केसिनो चलाने का खुलासा बिसरख थाने की पुलिस ने किया है. इस केसिनो से 4 युवती सहित 10 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. पकड़े गए आरोपी यहां अवैध रूप से केसिनो का संचालन कर रहे थे और शराब पिलाई जा रही थी. इसे लेकर डीसीपी सेंट्रल हरीश चन्द्र ने बताया कि बिसरख थाना पुलिस को साया सोसाइटी में केसिनो खोलकर सट्टा चलाने की सूचना मिली थी, जिस पर ACP के नेतृत्व में टीम बनाकर छापे मारी की गई.

इस छापेमारी में केसिनो से 4 युवती और 6 युवक को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से शराब और एक लाख केस के साथ कैसिनो के कॉइन बरामद हुए हैं, जिन कॉइन को पैसों की जगह यूज किया जाता था. इस केसिनो के संचालक 2 लोग अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली है कि ये लोग यहां केसिनो खोल कर बाहर के लोगों को बुलाकर यहां सट्टा खिलाने का काम करते थे. 

ये आरोपी हुए गिरफ्तार 

पुलिस की गिरफ्त में तरुण प्रताप, रवि, सोभित, शिव भगवान, रितिक, विभोर, रिया, शिवा थापा, सुनीता को गिरफ्तार किया गया है. सुदीप यादव और सुनील त्यागी अभी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. 

Source : Amit Choudhary

Delhi NCR casinos casinos in Noida Greater Noida Noida Extension flat
Advertisment
Advertisment
Advertisment