50 लाख का बीमा हड़पने के लिए की हत्या, लाश अर्धनग्न अवस्था में मिली

सड़क दुर्घटना का रूप देने की साज़िश रचने वाली दो बहिने और उनका प्रेमी गिरफ्तार

सड़क दुर्घटना का रूप देने की साज़िश रचने वाली दो बहिने और उनका प्रेमी गिरफ्तार

author-image
Mohit Saxena
New Update
Pune crime news

crime (social media)

 25 दिसम्बर 2024 को रात करीब 10.10 बजे विक्रम सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना कलिंजरा ने बुद्धाराम थानाधिकारी पुलिस थाना सदर को सूचना दी कि नेशनल हाईवे 56  पर स्थित घीवापाडा पाडीकला रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश अर्धनग्न अवस्था में घीवापाडा से पाड़ीकला रोड के मध्य कालीपान जाने वाली नहर वाले रास्ते के पास मैन हाईवे पर सडक किनारे पडी हुई हैं. मौके पर एफ.एस.एल. एवं एम.ओ.बी. की टीम को बुलाई जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और सबूत इकट्ठे किए गए.

Advertisment

लाश का बारीकी से निरीक्षण किया गया तो लाश का सिर पुरी तरह से फटा, कुचला होकर मांस के लोथडे निकले हुए थें एवं मृतक की बायी भुजा की हड्‌डी टूटी हुई थी.  लाश के दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में KALU गुदा हुआ था. जिस पर मौके पर लाश के फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी की गई. लाश की पहचान हेतु वीडियोग्राफी एवं फोटो को सोशियल मीडिया पर वायरल किया गया एवं लाश को मोर्चरी एम.जी.एच. में रखवाया  गया एवं रात्रि का समय होने से पुलिस बल की सहायता से घटना स्थल को सुरक्षित करवाया गया. सोशिल मीडिया की मदद से अज्ञात लाश की पहचान कालू उम्र 37 वर्ष निवासी पलोदरा, थाना सदर, जिला बांसवाडा की होना पाया.

अधीक्षक हर्षवर्धन ने एक टीम गठित की

पूरे मामले की जांच के लिए बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन ने एक टीम गठित की.गोपनीय तरिके से मुखबिरो के माध्यम से पता लगया गया तो ज्ञात आया कि मृतक की  पत्नी कान्ता और उसकी बहन श्रीमती कमला ने अपने साथी दिनेश मईडा के साथ मिलकर बजाज एलायन्स, एस.बी.आई., एल.आई.सी. और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व लोन आदि से लगभग 50 लाख के अलग-अलग बीमे करवाये गए. इसमें से करीब 24 लाख का बीमा माह नवंबर 2024 में ही करवाये गयें. मृतक की पत्नी कान्ता एवं उसकी बहन कमला पत्नी पेमा कटारा की गतिविधियों पर नजर रखी गई. 30 दिसम्बर को बुद्धाराम और उनकी टीम द्वारा दबिश देकर दिनेश, पूछताछ कर, पूछताछ के आधार पर कान्ता कटारा, कमला कटारा पत्नी डिटेन किया.

कोई काम धन्धा नहीं करता था

अभियुक्तगणों से पूछताछ पर ज्ञात आया कि मृतक कालू शराबी था. वह कोई काम धन्धा नहीं करता था. मृतक की पत्नी कान्ता के बच्चे अथर्व स्कूल सालिया में पढ़ते थें और कान्ता बांसवाडा में घरो में कामधन्धा करती थी. अभियुक्त दिनेश मईडा की इको गाडी अर्थव स्कूल में लगा रखी थी. दिनेश मईडा कान्ता के बच्चों को स्कूल लाने-लेजाने के रूपये नहीं लेता था एवं कालू को शराब पीने के लिये रूपये भी देता था.

इस कारण से कान्ता एवं दिनेश की नजदिकिया बढ़ी एवं उनमें संबंध स्थापित हो गये. इस बात की जानकारी साली कमला को भी थी. क्योंकि दिनेश के पहले कमला की देवरानी मीरा से भी संबंध थें. मीरा के नाते जाने के बाद दिनेश ने कमला से भी संबंध बनाये. इसके बाद इस वर्ष अप्रेल 2024 में इन तीनों ने मिल कर मृतक के भारी बीमें कराये एवं उसको मारने की फिराक में थे. यह योजना कमला के घर पर बैठ कर कमला, कान्ता  एवं दिनेश ने बनाई थी. इस हत्या की घटना को अंजाम देने के लिये दोनों बहनों ने दिनेश को 15 लाख रूपये देने का वादा किया था. 

newsnation Crime news Newsnationlatestnews
      
Advertisment