Robbers using Drones in UP Live: आया 'ड्रोन वाला' चोर है, गांव-गांव में शोर है
Kerala Lottery Result: केरल लॉटरी ले आई लकी नंबरों की लिस्ट, जानें किसने मारी बाजी
झारखंड में चेक डैम डूबने से चार युवक की मौत, गांव ने प्रशासन पर लगाए आरोप
राजस्थान: पांडूरी बंजाराफली स्कूल में प्लास्टर गिरा, हादसा होते-होते बचा
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भर में जीरो टॉलरेंस का दिया बड़ा संदेश: अमित शाह (लीड-1)
थाइलैंड-कंबोडिया संघर्ष में सीजफायर कराने के लिए हुई डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री
प्रधानमंत्री मोदी देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : राममोहन नायडू
सिक्किम: स्वास्थ्य मंत्री ने वृक्षारोपण अभियान की सराहना की
थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष : ट्रंप ने दोनों देशों के शीर्ष नेताओं से की फोन पर बात, युद्धविराम का किया दावा

सस्ते दाम पर महंगी चीजों को बेचने का दिया लालच, कई लोगों को ठगा, 500 करोड़ से ज्यादा रकम ऐंठी

Kerala News: लोगों को सस्ते दामों पर लैपटॉप और स्कूटर वगैरह बेचने की लालच देकर उनसे 500 करोड़ से ज्यादा रकम ऐंठ ली. मामला सामने आने के बाद पूरे केरल में हड़कंप मच गया. अब इस मामले में ईडी ने कई जगहों पर छापेमारी की है.

Kerala News: लोगों को सस्ते दामों पर लैपटॉप और स्कूटर वगैरह बेचने की लालच देकर उनसे 500 करोड़ से ज्यादा रकम ऐंठ ली. मामला सामने आने के बाद पूरे केरल में हड़कंप मच गया. अब इस मामले में ईडी ने कई जगहों पर छापेमारी की है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
rajasthan Crime News

rajasthan Crime News Photograph: (Social)

केरल में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. इस केस में लोगों को लालच देकर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए गए. स्कूटर, लैपटॉप को कम कीमत पर बेचने का दावा करके लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया. यह कहा गया कि सभी चीजें बाजार से आधे दामों पर मिलेंगी. अब इस मामले को लेकर ईडी ने छापेमारी की. जांच एजेंसी ने मंगलवार को केरल में 12 जगहों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी एक सीएसआर फंड घोटाले के सिलसिले में हुई. इसमें एनजीओ के एक गिरोह पर ऐसा आरोप है कि लोगों को आधी कीमत पर स्कूटर, लैपटॉप और घरेलू उपकरण देने का वादा किया गया. उनसे करीब 500 करोड़ रुपए की ठगी हुई है. यह छापेमारी 26 वर्षीय अनंतु कृष्णन से जुड़ी जगहों पर की गई. वह इस योजना का मुख्य शख्स है. 

Advertisment

548 करोड़ रुपये जुटाए

स्टेट क्राइम ब्रांच ने कई मामले दर्ज किए थे. इसके बाद ईडी ने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड के नाम पर मनीलॉन्ड्रिंग की जांच आरंभ कर दी. क्राइम ब्रांच ने कोच्चि की एक कोर्ट को बताया कि मुख्य आरोपी कृष्णन के 21 बैंक खाते हैं. उन्होंने कथित तौर पर 548 करोड़ रुपये जुटाए. 

योजना के तहत यह वादा किया गया था कि ये प्रोडक्ट आधी कीमत पर उपलब्ध कराए जाएंगे. आधी कीमत सीएसआर फंड से कवर होगी. इसे कृष्णन की ओर से गठित एनजीओ के एक संघ की ओर से कॉर्पोरेट संस्थाओं से जमा किया जाएगा. क्राइम ब्रांच ने कोच्चि में कृष्णन के ऑफिस पर छापेमारी की. कोर्ट ने कृष्णन की दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा.

Kerala News Kerala news in hindi
      
Advertisment