Lawrence Bishnoi: सिर्फ सलमान खान ही नहीं, ये भी हैं लॉरेंस बिश्नोई के अगले टारगेट, जानें किनके नाम हैं लिस्ट में शामिल?

Baba Siddiqui Murder: अभी बाबा सिद्धीकी मर्डर केस को लोग भुला भी नहीं पाए हैं. इससे पहले ही इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक लिस्ट तैयार की है. जिसमें बताया गया है कि आखिर कौन-कौन लोग हैं लॅारेंस बिशनोई का अगला टारगेट.

author-image
Sunder Singh
New Update
lawrence-bishnoi

Baba Siddiqui Murder:  अभी बाबा सिद्धीकी मर्डर केस को लोग भुला भी नहीं पाए हैं. इससे पहले ही इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक लिस्ट तैयार की है. जिसमें बताया गया है कि आखिर कौन-कौन लोग हैं लॅारेंस बिशनोई का अगला टारगेट. आपको बता दें कि लिस्ट में मशहूर अभिनेता सलमान खान सहित,  कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, राजनेता और कई अन्य लोगों का नाम शामिल हैं. आपको ता दें कि 12 अक्टूबर की रात एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की कथित साजिश रचने में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है. जिसके बाद कई लोगों ने महाराष्ट्र सरकार से सुरक्षा की मांग भी की है...

Advertisment

यह भी पढ़ें : Big Relief : कैबिनेट का बड़ा फैसला, सरकार ने पलभर में किया बड़ा ऐलान! करोड़ों वाहनों को नहीं देना होगा टोल टैक्स

कई बड़े नाम शामिल

रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोइ की हिटलिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. लिस्ट सलमान खान का नाम पहले नंबर है अंकित है. बताया जा  रहा है कि बिशनोई समाज में काले हिरन को सम्मान दिया जाता है. इसलिए ही लॅारेंस बिश्नोई ने सलमान पर निगरानी रखने के लिए संपत नेहरा को भेजा था. यही नहीं दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी भी खुलासा कर चुके हैं कि बिश्नोई के हिट लिस्ट में अब सलमान खान के अलावा और भी कई नाम जुड़ गए हैं. यही नहीं अब वह दाउद की तरह  अपनी खुद की डी-कंपनी स्थापित करना चाहता है. ताकि दाउद का नाम बॅालीवुड से खत्म हो जाए और लोग उसी के नाम का खौफ खाए... 

ये लोग हैं लिस्ट में शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, "लॉरेंस बिश्नोइ की टारगेट लिस्ट में जीशान सिद्दीकी, मुनव्वर फारुकी, शगनप्रीत सिंह, कौशल चौधरी और अमित डागर शामिल हैं. आरोपी धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह ने पुलिस को बताया कि हाल ही में हुए जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी पर हुए हमले का निशाना जीशान भी थे,,. यही नहीं पुलिस के लोग तो यहां तक बता रहे हैं कि लॅारेंश किसी भी गरीब व्यक्ति पर हाथ नहीं डालता है. उसके निशाने पर सब अरबति हैं. यही नहीं  "जो सलमान खान और दाऊद गैंग की मदद करेगा, अपना हिसाब-किताब लगाकर रखेगा". 

 

 

Gangster Lawrence Bishnoi Lawrence Bishnoi Delhi Police and Lawrence Bishnoi Salman Khan Crime
      
Advertisment