New Update
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर के विरोध में बुधवार आधी रात जमकर उपद्रव हुआ. सैकड़ों के झुंड में आए लोगों ने यहां लगे बैरिकेड्स तोड़ दिए. इस दौरान लोगों ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की. आरोप है कि प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई और अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस भी छोड़ी. इससे मेडिकल कॉलेज में अराजकता फैल गई. आलम यह रहा कि उग्र भीड़ ने अस्पताल की इमरजेंसी को भी नहीं छोड़ा.