केरल की एक लड़की का कहना है कि पिछले पांच वर्षों में उसके साथ 64 लोगों ने रेप किया है. एक काउंसलिंग सेशन के दौरान लड़की ने आपबीती सुनाई. चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पठानमथिट्टा पुलिस ने केस दर्ज किया.
मामले में खुलासा तब हुआ जब एक एनजीओ के सदस्य नियमित फील्ड विजिट के दौरान एक लड़की के घर पहुंचे. इस दौरान लड़की ने अपने साथ हुई भयावहता के बारे में बताया, जिसकी जानकारी एनजीओ ने चाइल्ड वेल्फेयर कमिटी को दी.
सुनिए पीड़िता की आपबीती
कमिटी ने लड़की की काउंसलिंग की. पीड़िता ने मनौवैज्ञानिक के सामने अपनी आपबीती सुनाई. लड़की ने दावा किया कि जब वह 13 साल की थी, तब उसके साथ पहली बार यौन शोषण किया गया था. उसने बताया कि एक पड़ोसी ने उसे कुछ अश्लील वीडियो और फोटोज शेयर किए थे. उसने बताया किया कि उसके कुछ निजी वीडियो भी लीक हो गए थे. इस वजह से और वह दुखी रहने लगी थी. 13 साल की उम्र में पहली बार यौन शोषण झेलने के बाद अब तक कुल 65 लोगों ने उसका रेप किया. पीड़िता अब 18 साल की हो गई है.
पीड़िता अपने स्कूल में खेल-कूद में भी आगे रहती थी. उस खेलना बहुत पसंद है. उसने बताया कि प्रैक्टिस के दौरान भी उसके साथ रेप किया गया था.
पीड़िता का डिटेल्ड बयान दर्ज करेंगे
तमाम दावे सुनकर कमिटी सदस्य हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को इस अपराध की जानकारी दी. पुलिस ने केस दर्ज किया और अब तक 10 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया. पुुलिस का कहना है कि पीड़िता का डिटेल्ड बयान दर्ज किया जाएगा.
सार्वजनिक स्थानों पर भी किया गया रेप
सीडब्ल्यूसी पठानमथिट्टा जिला अध्यक्ष एन राजीव ने कहा कि पीड़िता को आवश्यक देखभाल और सुरक्षा देगी. एन राजीव ने बताया कि मामला बहुत गंभीर है. लड़की के साथ तबसे दुर्व्यवहार हो रहा था, जब वह आठवीं क्लास में थी. वह खेलों में भी सक्रिय थी, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया. कथित तौर पर सार्वजनिक स्थानों पर भी उसके सात दुर्व्यवहार किया गया था. पीड़ित लड़की दलित परिवार से आती है.