/newsnation/media/media_files/2024/12/16/Uhmqt8nu1GNSyOuI0lGE.jpg)
rajasthan crime (social media)
जयपुर में 13 महीने के बच्चें के अपहरण के बाद हड़कंप मच गया है. अंधेरी रात में एक किडनैपर बच्चें को उसके घर से उठा कर ले गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. आरोपी किडनैपर मासूम को गोद में लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है. घटना के बाद परिजनों ने खोनागौरियान थाना पुलिस को सूचना दी, इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध किडनैपर की पहचान कर कुछ ही घंटो में उसे दबोच लिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बढ़ा प्रदूषण, GRAP-3 की पाबंदियां फिर से हुई लागू, हाइब्रिड मोड में होगी 5वीं तक की कक्षाएं
डीसीपी वेस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गंगा सागर कॉलोनी में रविवार रात करीब 12.45 बजे 13 महीने के अभिनव उर्फ लड्डू के अपहरण की शिकायत मिली. इसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और एफआईआर दर्ज कर घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिसके कुछ ही घंटो बाद सुबह बच्चें को सकुशल खोज लिया गया. बच्चें का अपहरण करने वाली उसकी मां के चाचा का लड़का ही है, जो रिश्ते में मामा लगता है, उसी ने बच्चें का अपहरण किया था. इसके बाद आरोपी चेतन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी बच्चे की मां का चचेरा भाई है
शुरुआती जानकारी में सामने आया कि आरोपी बच्चे की मां का चचेरा भाई है. बच्चे के पिता विदेश में नौकरी करते हैं. ऐसे में उसको लगता था कि उसकी चचेरी बहन बहुत अमीर है. इसलिए उसने बच्चे को किडनैप कर करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने की प्लानिंग की थी.