इस मशहूर कैफे के लेडिज वॉशरूम में था कैमरा, जब महिला को लगी भनका तो हो गया कांड!

महिला शौचालय में कांड हो गया है! दरअसल बेंगलुरु के बीईएल रोड स्थित 'थर्ड वेव कॉफी' शॉप से एक हैरतअंगेज खबर सामने आई है, जहां शॉप के एक कर्मचारी ने अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग चालू कर महिला शौचालय में छिपा दिया था. जब एक महिला को इसकी भनक लगी, तो उसके होश फाक्ता हो गए...

महिला शौचालय में कांड हो गया है! दरअसल बेंगलुरु के बीईएल रोड स्थित 'थर्ड वेव कॉफी' शॉप से एक हैरतअंगेज खबर सामने आई है, जहां शॉप के एक कर्मचारी ने अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग चालू कर महिला शौचालय में छिपा दिया था. जब एक महिला को इसकी भनक लगी, तो उसके होश फाक्ता हो गए...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
crime news today

महिला शौचालय में कांड हो गया है! दरअसल बेंगलुरु के बीईएल रोड स्थित 'थर्ड वेव कॉफी' शॉप से एक हैरतअंगेज खबर सामने आई है, जहां शॉप के एक कर्मचारी ने अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग चालू कर महिला शौचालय में छिपा दिया था. जब एक महिला को इसकी भनक लगी, तो उसके होश फाक्ता हो गए...

Advertisment

एक अन्य महिला, जो घटना के वक्त शॉप में ही मौजूद थी, ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि, शॉप के ही एक कर्मचारी ने अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग कर महिला शौचालय में रख दिया था. 

कर्मचारी की घिनौनी साजिश

कर्मचारी ने अपना फोन  फ्लाइट मोड पर रख दिया था, ताकि कोई भी आवाज न आए, जिसके बाद बड़े ही सावधानी से उसने इसे डस्टबिन बैग में छिपा दिया. मामले की भनक लगने पर पूरे कॉफी शॉप में बवाल मच गया, फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. 

शुरुआती तफ्तीश में मालूम चला कि, इसमें शॉप के ही एक कर्मचारी  का हाथ है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

महिला वॉशरूम के इस्तेमाल से पहले 100 बार सोचना

महिला ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर साथ ही ये भी लिखा कि, अगली बार वह किसी भी वॉशरूम को इस्तेमाल करने से पहले सौर बार सोचेगी. 

अब इस मामले में कॉफी शॉप की ओर से भी बयान सामने आया है. उनका कहना है कि, उनके लिए ग्राहकों की सुरक्षा और भलाई हमेशा  प्राथमिकता है. आरोपी पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Crime news
Advertisment