/newsnation/media/post_attachments/thumbnails/a7ee6fece31d9942c8ca5b7b5fc3c290.jpg)
crime
पीलीभीत के पूरनपुर थाने के बहार उस समय हंगामा शुरू हो गया, जब पुलिस हिरासत में हत्या के आरोपी की मांग को लेकर थाने के बाहर मृतक के परिजनों ने जाम लगा दिया. हंगामे को बढ़ता देख थाना प्रभारी ने विरोध प्रदर्शन कर रही भीड़ में से दो युवकों को खीच कर थाने में ले गई. इसे देखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग मौके से भाग गए. दरसअल नगर के मोहल्ला साहूकार निवासी 20 वर्ष के सागर का शव बीते रविवार को पकड़िया चौराहे के करीब नाले से पुलिस को बरामद हुआ.
शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया
मृतक सागर 27 दिसंबर 2024 से लापता चल रहा था. परिजनों की तरफ से पूर्व में थाना पूरनपुर गुमशुदगी दर्ज कराई जा चुकी थी. रविवार को शव मिलने के बाद मृतक के पिता की तहरीर पर मृतक के दोस्त रजत के ख़िलाफ़ पूरनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. उसके बाद बीते सोमवार को परिजनों की ओर से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं पुलिस ने मृतक के दोस्त रजत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. इधर पुलिस ने साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया.
पुलिस शव के मिलने बाली जगह के आसपास लगे CCTV कैमरे की फ़ुटेज खगालने में जुट गई है. बताया जा रहा है एक फुटेज पुलिस को मिला है जिसमे रजत सागर को ईट से कूट कूट कर मार रहा है. मंगलवार को एक बार फिर मृतक के परिजनों के साथ दर्जन भर लोगो ने थाने के बाहर आकर सड़क पर बैठ कर जाम लगा दिया. मृतक के परिजनों ने मांग की जैसे उनके बेटे को मारा गया वैसे ही वे आरोपी को मारेंगे. मुकदमा रद्द कर आरोपी रजत को उनके हवाले कर दे. शाम होते होते मामला शांत हो गया है. पुलिस का कहना है कि हत्या के मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया था.