/newsnation/media/media_files/2025/07/06/crime-2025-07-06-00-01-40.jpg)
crime news Photograph: (social media)
तानव में आकर एक 17 वर्षीय छात्रा ने 23वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. सुसाइड के बाद कमरे से किसी प्रकार का सुसाइड नोट भी नही मिला. आरे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस बिल्डिंग से पिछले 8 महीने में 4 लोगो ने आत्महत्या की है. 17 वर्षीय मृतक छात्रा एक बड़े रियल एस्टेट डिवेलपर की इकलौती संतान थी, जिसका 2 साल अम्बानी हॉस्पिटल से डिप्रेशन से इलाज जारी था. जानकारी के अनुसार, 15 दिन बाद आगे की पढ़ाई के लिए लंदन जाने वाली थी. जिसका लंदन के एक कॉलेज में दाखिला भी लिया था. घटना के समय वह 23वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट के अपने बेडरूम में पढ़ाई कर रही थी.
छात्रा के माता-पिता, उसकी दोस्त और इलाज करने वाले डॉक्टर का बयान दर्ज किया है. फिलहाल आरे पुलिस एडीआर का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. अब तक इस बिल्डिंग में 4 लोगो ने आत्महत्या की है. मरने वालों में तीन छात्र शामिल हैं.
आठ महीने में चौथा मामला
मुंबई पुलिस ने कहा कि बीते आठ माह में इस आवासीय परिसर में आत्महत्या करने का यह चौथा मामला है. इसमें मरने वालों में तीन छात्र शामिल हैं. आरे पुलिस ने बताया कि इसी परिसर में 2 जुलाई को भी 19 वर्षीय एक छात्र ने भी खुदकुशी कर ली थी. वह दीक्षांत समारोह के लिए जर्मनी जाने के लिए यात्रा परमिट नहीं ले जा गया. इस दौरान उसको हवाई अड्डे में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई. इसके बाद वह हवाई अड्डे से निकलकर पहले जुहू बीच गया. यहां पर उसने सामान छोड़ दिया. फिर आरे कॉलोनी स्थित परिसर के 42वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us