कहासुनी में मुंडन कराने पहुंचे परिवार पर लाठी डंडों से हमला, आठ लोग जख्मी, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश मुल्लालपुर में मुंडन कराने पहुंचे लोगों से हाथापाई का मामला सामने आया है. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर डाली. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime scene in up

crime scene in up

उत्तर प्रदेश मुल्लालपुर में मुंडन कराने गए लोगों से हाथापाई की गई. एक पक्ष ने विवाद के बाद दूसरे पक्ष को जमकर पीटा. हाथापाई में एक पक्ष भारी पड़ गया. बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने वापस आ रहे लोगों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. वे फरार हो गए. हमले में तीन महिलाओं के साथ आठ लोग घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बदोसरांय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमरा कटेहरा स्थित देवी मंदिर से आरंभ हुई.  

Advertisment

परिवार के संग मुंडन के लिए मंदिर गए थे

रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मल्लापुर के रहने वाले कुलदीप अपने परिवार के संग मुंडन के लिए मंदिर गए थे. यहां पर ट्रैक्टर आगे निकालने को लेकर उनका कुछ लोगों से विवाद होने लगा. इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई. दूसरा पक्ष धमकी देकर निकल गया. अभी कुलदीप ट्रैक्टर ट्रॉली पर अन्य लोगों के साथ किन्तूर गांव से कुछ दूर पहुंची ही थी कि अन्य वाहनों पर सवार दर्जनों लोग यहां पर पहुंच गए. उन्होंने लाठी डंडों से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: Haryana Election Result 2024: EVM की काउंटिंग से पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती, इस तरह से सामने आएंगे 90 सीटों पर नतीजे

पुलिस ने पिटाई शुरू कर दी

पिटाई करने के बाद हमलावर फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिटाई शुरू कर दी. पिटाई   से घायल कुलदीप, अनूप, विजयेन्द्र, रामसजीवन, हिमांशु, प्रेमलता, मनीषा, सीमा को संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया. बताया जा रहा है कि कुछ ये हमला अज्ञात लोगों ने किया है. घायलों का इलाज चल रहा है.

Newsnationlatestnews newsnation Crime crime report
      
Advertisment