मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते दिनों डॉक्टर की उसकी क्लिनिक पर तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस पूरे मामले में लव ट्राएंगल का मामला सामने आया है. इसमें पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उसके साथ ही दोस्त की तलाश पुलिस कर रही है. आपको बता दें कि राजेंद्र नगर क्षेत्र के कुंदन नगर में बीते दिनों डॉ डॉक्टर सुनील साहू उनके क्लीनिक पर तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह मौके फरार हो गए थे.
डॉक्टर सुनील की पत्नी को हिरासत में ले लिया
इस पूरे केस में पुलिस जांच के दौरान डॉक्टर सुनील की पत्नी को हिरासत में ले लिया है. इस मामले में लव ट्राइऐंगल की बात सामने आई है. अश्वनी के दोस्त सुनील निवासी उज्जैन का नाम सामने आया है. यह अभी फरार है. वह पेशे से वकील की सुपारी देकर हत्या कराने की बात भी सामने आई है.
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. वहीं इस मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने अनुसार, मृतक की पत्नी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर सामने आया है. इससे उसके संबंध रहे हैं. वह आरोपी अभी फरार चल रहा है. पुलिस शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार करने बात कह रही है.