/newsnation/media/media_files/2024/12/19/1t1QGyFrUC4l4s07OS1V.jpg)
digital arrest (social media)
Digital Arrest: पश्चिम बंगाल आसनसोल दुर्गापुर की साइबर थाना पुलिस ने एक करोड़ तीन लाख की ठगी के मामले का भंडाफोड़ कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह मामला आसनसोल साउथ थाना के अंतर्गत है. इस मामले में चंचक बंधोपाध्याय नामक एक शख्स ने आसनसोल के साइबर थाना पहुंचकर एक शिकायत दर्ज करवाई थी. इसमें पीड़ित ने अपने साथ करीब एक करोड़ तीन रुपये की ठगी होने की बात कही थी.
उसने शिकायत में लिखा कि उसे 10 जनवरी को दिल्ली के एक सीबीआई अधिकारी की ओर से फोन कॉल सामने आया. इसमें उसने बताया कि उसके नाम पर एक पार्सल आया है. इसमें कुछ अवैध सामान है. इसे मंगवाने में उनके आधार कार्ड का उपयोग किया गया है. ऐसे में इस मामले को लेकर उनकी संलिप्तता बताई जा रही है. इसमें उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Budget 2025 Highlights: 12 लाख तक आय पर टैक्स छूट से सस्ते मोबाइल और एलईडी तक, एक क्लिक में जानें बजट की बड़ी बातें
साइबर पुलिस ने शुरू की जांच
साइबर पुलिस ने पीड़ित चंचल की शिकायत पर उस बैंक आकाउंट डिटेल निकाली. जिस आकाउंट से पैसे ट्रांसफर किए गए उसकी पूरी जांच हुई. इस जांच में सामने आया कि सिलीगुड़ी के एक आईसीआईसीआई बैंक के अकाउंट में 68 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. इस दौरान पुलिस ने केवाईसी डिटेल निकला. इस दौरान पुलिस को एक मोबाइल नंबर हाथ लगा. उस लोकेशन पर जब पुलिस पहुंची तो वह लोकेशन कोलकाता के एक होटल की निकली.
दो लोगों की गिरफ्तारी
इसके बाद साइबर पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया. वह कोलकाता के होटल तक पहुंची. उस होटल से मामले से जुड़े एक शख्स की गिरफ्तारी की. पूछताछ में कोलकाता से ही फिर दूसरी गिरफ्तारी की गई. दोनों से जब मामले को लेकर पूछताछ हुई तो पुलिस को दो और अकाउंट मिले. इस अकाउंट को पुलिस ने फ्रीज कर दिया.
इन साइबर ठगों की निशानदेही पर कोलकाता जगदल इलाके से ही चार और कई लोगों की गिरफ्तारी की गई. इस मामले में कुल छह लोगों की गिरफ्तारी को लेकर लेकर साइबर सेल को सात और बैंक अकाउंट का पता लगाया गया है. इन्हें फ्रीज किया गया है.
कई जगह फैले तार
निशानदेही पर सामने आया कि इसका मास्ट माइंड दिल्ली में बैठे हुए हैं. इसके बाद साइबर पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है. यहां से टीम ने तीन और लोगों को पकड़ा है. इस मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस को पता चला है कि जिन लोगों को उन्होंने पकड़ा है, उनके तार पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि चीन, नेपाल, दुबई, और साउथ ईस्ट तक फैले हुए हैं.