दिल्ली से फिर एक बार दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक युवक ने गुस्से में आकर एक परिवार पर एक राउंड फायरिंग कर दी है, जिसमें एक 30 साल की महिला की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, मामले में आरोपी युवक की स्कूटी एक बाइक से जा टकराई, जिसपर एक युवक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ जा रहा था. बाइकसवार युवक और स्कूटी सवार के बीच पहले कहा-सुनी हुई, जिससे स्कूटी चालक बुरी तरह गुस्सा गया और उसने इस बहस को खूनी अंजाम देने का फैसला कर लिया...
मृतक की पहचान, 30 साल की सिमरनजीत के तौर पर हुई है, जो अपने पति हीरा सिंह और चार और 12 साल के बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर उत्तरपूर्वी दिल्ली के मौजपुर से गुजर रही थी. तभी गोकलपुरी फ्लाईओवर के पास उनकी बाइक एक स्कूटी से जा टकराई.
इसके बाद, हीर सिंह फ्लाईओवर के बगल वाली सड़क पर चले गए, बावजूद इसके स्कूटी चालक और हीरा सिंह के बीच विवाद जारी रहा. आलम ये था कि, दोनों के बीच गाली-गलौज तक पहुंच गई. हीरा सिंह ने बाद में पुलिस को बताया कि, झड़प के बाद तकरीबन 35 फीट की दूरी से स्कूटी चालक ने फ्लाईओवर से एक राउंड गोली चलाई, जो उसकी पत्नी के गर्दन और छाती के बीच लगी, जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद, हीरा सिंह अपनी पत्नी को लेकर गुरु तेग बहादुर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है.
मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि, फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.पूरे इलाके में सीसीटीवी फुटेज स्कैन किए जा रहे हैं. आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस गिरफ्तारी में जुटी है.