logo-image

दिल्ली: महिला स्क्वाड्रन लीडर से छेड़छाड़ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

दिल्ली पुलिस ने अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ एक महिला पुलिस अफसर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। महिला अधिकारी दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में कार ड्राइव कर घर जा रही थी।

Updated on: 14 Jun 2017, 10:56 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ एक महिला स्क्वॉड्रन लीडर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। महिला अधिकारी दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में कार ड्राइव कर घर जा रही थी।

यह एफआईआर महिला के गौरव को ठेस पहुंचाने और असंयमित करने के लिए दर्ज की गई है।

महिला अफसर ने ट्रैफिक सिग्नल पर पांच नशे में चूर चार लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक हरियाणा के रजिस्ट्रेशन वाली होंडा कार का पता चला है।

शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि ट्रैफिक सिग्नल पर दोनों की तरफ से गलत तरीके से ओवर टेक करने पर बहस हुई थी।

चैंपियन्स ट्रॉफी: हिन्दुस्तान मांग रहा है पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जीत की दुआ

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें