logo-image

दिल्ली: चलती बस में युवक की हत्या मामले में पांचों आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के न्यू फ्रेंडस कॉलोनी इलाके में गुरुवार शाम चलती बस में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पांचों संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated on: 25 Nov 2017, 12:48 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के न्यू फ्रेंडस कॉलोनी इलाके में गुरुवार शाम चलती बस में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पांचों संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने कहा, ' पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन पर जुवेनाइल एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों की उम्र 12-17 साल के बीच है।'

रोमिल बानिया ने बताया कि पांचों आरोपी आश्रम चौक से बस में चढ़े थे। बस में उन्होंने युवक से मोबाइल छीनने की कोशिश की जिसका विरोध करने पर उसे चाकू मारकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: चलती बस में युवक की चाकू मारकर हत्या, स्कूली ड्रेस में थे कई लड़के

गौरतलब है कि दिल्ली के न्यू फ्रेंडस कॉलोनी इलाके में गुरुवार शाम चलती बस में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। मारा गया युवक बस में सवार बदमाशों द्वारा मोबाइल लूटने का विरोध कर रहा था।

घटना के समय बस में कई लोग सवार थे, लेकिन किसी ने भी बदमाशों का विरोध नहीं किया।

यह भी पढ़ें: धरती के घूमने की गति हुई धीमी, 2018 में दुनिया का होगा विनाश