बंगाल में ग्यारह साल की बच्ची का शव बरामद, रेप के बाद हत्या का आरोप के बाद जमकर बवाल

छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई. सवाल उठ रहे हैं कि इलाके में पुलिस कैंप होने के बावजूद यह घटना कैसे हो गई.

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime case

crime case

आरजी कर मामले के बाद राज्य में एक और सनसनीखेज घटना सामने आया है. चौथी कक्षा की छात्रा का शव बरामद होने से दक्षिण 24 परगना का इलाका गरम है. आरोप है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई. सवाल उठ रहे हैं कि इलाके में पुलिस कैंप होने के बावजूद यह घटना कैसे हो गयी. पूरा इलाका विरोध प्रदर्शनों से गर्म है. शनिवार की सुबह इलाके के लोग लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आये.

Advertisment

छात्रा कथित तौर पे ट्यूशन पढ़ने गयी थी. काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. कथित तौर पर चौथी कक्षा की छात्रा घर जाते समय गायब हो गई. परिजनों के खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली. फिर पुलिस को सूचना दी गई. मृत बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची का शव घर से महज 500 मीटर की दूरी पर मिला.

ये भी पढ़ें:  'डबल इंजन की सरकार पहुंचा रही किसानों को डबल फायदा', महाराष्ट्र के वाशिम में बोले PM मोदी

पूरे शरीर पर चोट के निशान थे

पता चला कि छात्र का शव तालाब में गिर गया था. पूरे शरीर पर चोट के निशान थे. इसके बाद परिवार ने आरोप लगाया कि उनके साथ रेप किया गया और हत्या कर दी गई. जयनगर थाने की पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गयी. परिवार के मुताबिक पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उनसे लगातार पूछताछ की गई है.

जॉयनगर थाना अंतर्गत उस इलाके के पास ही महिषमारी पुलिस कैंप है. क्षेत्र में पुलिस कैंप बना रखा गया है, क्योंकि यह क्षेत्र अपराध की दृष्टि से संवेदनशील है. दिन-रात पुलिस वहां तैनात रहती है. फिर भी स्थानीय लोग ये सवाल पूछ रहे हैं कि ये हादसा कैसे हुआ. घटना सामने आने के बाद शनिवार सुबह महिलाएं भी हाथों में लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आईं. सीधे महिषमारी पुलिस कैंप पहुंचे और तोड़फोड़ की.

Newsnationlatestnews newsnation Dead Body Crime
      
Advertisment