DM बगलें में बने कंपाउंड में दफनाया शव, हत्या के बाद से जिम ट्रेनर था गायब, जानें पूरा मामला

कानपुर में एक महिला की हत्या कर शव को DM बगलें में बने कंपाउंड में दफना गया. आरोपी जिम ट्रेनर ने महिला का अपहरण कर उसकी हत्या करके शहर के सबसे बड़े अधिकारी के सरकारी आवास में बने कंपाउंड में दफना दिया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
death of lady

death of lady

कानपुर के सिविल लाइन में रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता 24 जून को सुबह जिम करने निकली थी. उसके बाद घर लौटकर नहीं आई. वह रोज ग्रीन पार्क में मौजूद जिम में एक्सरसाइज करने जाती थी. कारोबारी ने पुलिस की शिकायत में आरोप लगाया है. कि जिम ट्रेनर विमल सोनी ने प्रोटीन के साथ पत्नी को नशीला पदार्थ खिला दिया और उसका अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. कारोबारी के 10 और 12 साल के दो बच्चे हैं. पति राहुल गुप्ता ने कोतवाली थाने में जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

Advertisment

पत्नी एकता के खाते में लाखों रुपए था

मृतक महिला के पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी एकता के खाते में लाखों रुपए था. इसके साथ ही घर के पूरे जेवरात भी गायब हैं. इससे आक्रोशित कारोबारी और उसके परिवार के लोगों ने कोतवाली थाने में हंगामा भी किया था. इस घटना के बाद से ही जिम ट्रेनर और और कारोबारी की पत्नी एकता का मोबाइल स्विच ऑफ था. जिम ट्रेनर के पास शोएब नाम के युवक की कार थी. पुलिस ने उसे   जिम ट्रेनर और महिला के लापता होने के बाद 25 जून को बरामद कर लिया था. 

कार में रस्सी, टूटा क्लेचर, टॉवेल, सिम ट्रे समेत अन्य सामान बरामद हुए था. सिम ट्रे मिलने से यह साफ हो गया कि अपहरण के बाद उसकी तुरंत हत्या कर दी गयी थी. कारोबारी राहुल गुप्ता और भाई हिमांशु को कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम को जानकारी दी कि जिम ट्रेनर विमल सोनी को उन्होंने अरेस्ट कर लिया है. कोतवाली थाने पहुंच जाएं. 

विमल सोनी ने एकता का मर्डर कर दिया

इसके बाद वहां पता चला कि विमल सोनी ने एकता का मर्डर कर दिया है. इसके बाद पुलिस की कई टीमें और आरोपी विमल सोनी को लेकर घटना पर शव की तलाश में जुट गई. सबसे बड़ी बात यह है कि जहां शव को दफनाया गया था वो जगह कानपुर के जिलाधिकारी आवास के अंदर का हिस्सा है . ऐसे में आरोपी ने कैसे पांच फीट का गड्डा खोदा और कैसे दफनाया. क्या पूरी घटना क्रम में DM ऑफिस के अंदर का कोई कर्मचारी शामिल है.

पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची और शव को बरामद करने के लिए खुदाई शुरू की तो मीडिया को वीडियो बनाने के लिए मना किया गया. लगभग दो घंटे की खुदाई के बाद पुलिस ने शव को बरामद किया. शव पूरी तरह से गल चुका है. खुदाई के दो घंटे बाद कोई भी पुलिस का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. यहां तक कि खुद जिलाधिकारी ने भी आवास के बाहर निकलना उचित नहीं समझा. पूरे मामले में पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है. 

Crime Scene newsnation Dead Body Found In Grave Dead Body
      
Advertisment