/newsnation/media/media_files/oqWoRqXNiCoIq12pJoo5.jpg)
arrest for religious conversion (Social media)
पुलिस ने धर्मांतरण के अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में आरोपी महिला खुद धर्मांतरण करने के बाद पड़ोसन पर धर्म बदलाव का दबाव डाला. इसकी आड़ में आरोपी युवक धर्मांतरण करा रहा था. इसके अलावा मोदीनगर में धर्म न बदलने पर सास-ससुर ने महिला से मारपीट की.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 29 सितंबर को डूंडाहेड़ा सैन विहार के एकता पब्लिक स्कूल में धर्मांतरण कराए जाने की सूचना दी. इस दौरान पुलिस छापेमारी करके मौके से पंकज नाम के युवक को पकड़ा. पूछताछ में पंकज ने जानकारी दी कि वह स्कूल में केयर टेकर के रूप में काम करता है और उसका और उसके भाई के परिवार स्कूल में ही रहता है.
धर्मांतरण के लिए दबाव डालने का मामला दर्ज कराया
रविवार को घर में होने वाली प्रार्थना सभा में दिल्ली का पादरी राजू लोगों को बाइबिल के बारे में ज्ञान देता है और लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता. पुलिस ने बताया कि पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं उसका भाई सचिन और पादरी राजू फरार था. बुधवार को सचिव को गिरफ्तार किया गया. वहीं सैन विहार निवासी महिला ने एक अक्टूबर को मोहल्ले में रहने वाली पुष्पा और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ धर्मांतरण के लिए दबाव डालने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी महिला को दबोच लिया. इसके साथ मोदीनगर की संगीता पर जबरन धर्मांतरण कराने को लेकर दबाव बनाने के आरोप में पुलिस ने उसके सास-ससुर को पकड़ा है.