फर्जी वेबसीरिज को लेकर रच डाली बड़ी साजिश, शातिरों ने बाजार में चला दी तीन लाख की नकली करेंसी

वेब सीरीज देख बने शातिर, पौने तीन लाख की नकली करेंसी के साथ तीन शातिर गिरफ्तार, नोट बनाने का सामान बरामद, तीनों आरोपी के नाम आदिल, नाजिम और शाबाब अख्तर है 

author-image
Mohit Saxena
New Update
fake currency

fake currency (social media)

मुरादाबाद पुलिस ने आज नकली करेंसी बनाने वाले एक ऐसे सिंडिकेट के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये वेब सीरिज देख कर नकली नोट बनाना सीखे थे. उन्होंने उसमें महारत हासिल कर ली थी. इसके बाद इन शातिरों ने आसपास के जनपदों में बड़ी मात्रा  में नकली करेंसी की खपत कर दी है. पुलिस ने इनके पास से पौने तीन लाख रुपये की नकली करेंसी और नॉट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान भी बरामद किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी आदिल, नाजिम और शाबाब अख्तर है. दो आरोपी थाना मझौला क्षेत्र के रहने वाले है, जबकि 1 आरोपी बिलारी थाना इलाके का रहने वाला है. एसपी  सिटी कुमार रणविजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूरे मामले का खुलासा किया है.

Advertisment

वेब सीरीज से नकली नोट बनाने का आइडिया आया

मुरादाबाद पुलिस ने नकली नोट छापकर उन्हें बाजार में खपाने वाले गैंग का खुलासा किया है. गैंग के मुखिया ने एक वेब सीरीज से प्रेरणा लेकर उसने काम शुरू किया. इसके मामले में आरोपी आदिल ने बताया कि उसने फर्जी नाम की वेब सीरीज देखकर नकली नोट बनाने का तरीका सीख लिया. उसने प्रिंटर और पीले रंग के विशेष कागज खरीदकर नोट छापने का काम आरंभ कर दिया. 

इस तरह से बाजार में खपाए नकली नोट 

गैंग नकली नोट देकर सामान खरीदता था. बचे हुए असली नोट को वह अपने पास रख लेता. इस तरह से अब तक 3 लाख रुपये के नकली नोट बाजार चला दिए. पुलिस ने जब छापेमारी की तो 2,74,550 रुपये की नकली करेंसी सामने आई. वहीं 3500 रुपये की असली करेंसी भी मिली. इस दौरान 13 प्रिंटेड शीट, प्रिंटर, स्कैनर मशीन और अन्य उपकरण भी जब्त किए.

 

Fake fake currency fake currency gang Newsnationlatestnews newsnation fake currency trade Fake currency racket
      
Advertisment