logo-image

Rohit Shekhar Tiwari Murder: पत्नी अपूर्वा ने 90 मिनट में दिया वारदात को अंजाम, ऐसे मारा पति को

पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी (Rohit Shekhar Tiwari) की मौत के मामले में उसकी पत्नी को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार कर लिया है.

Updated on: 25 Apr 2019, 10:49 AM

नई दिल्‍ली:

Rohit Shekhar Tiwari Murde Case: यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी (Rohit Shekhar Tiwari) की मौत के मामले में उसकी पत्नी अपूर्वा को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. रोहित शेखर गुप्ता की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने अपूर्वा शुक्ला तिवारी ( Apoorva Shukla Tiwari) से तीन दिन तक पूछताछ की थी. वहीं अपूर्वा के पिता ने कहा था, ‘मेरी पुत्री ऐसा कुछ नहीं कर सकती. जब मुझे उनकी (शेखर) मृत्यु के बारे में पता चला, मैं यहां आया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हमें पता चल जाएगा कि उनकी मृत्यु कैसे हुई.'

यह भी पढ़ेंः विजेंदर सिंह और शीला दीक्षित की है जितनी दौलत, उतनी हर साल कमाते हैं गौतंम गंभीर

रोहित शेखर की 16 अप्रैल को कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन ने बताया, 'वैज्ञानिक सबूतों और एफएसएल रिपोर्ट की मदद से हमने अपूर्वा को गिरफ्तार किया. उसने अपने पति की हत्या करने की बात को स्वीकार लिया है. उसने शादीशुदा जिंदगी में खुश न होने को इसका कारण बताया है.' अधिकारी ने कहा कि मामले की शुरुआत में अपूर्वा ने क्राइम ब्रांच की टीम को भटकाने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा, '16 अप्रैल को रोहित के कमरे में घुसकर उसने वारदात को अंजाम दिया. बाद में सबूतों को मिटा दिया. डेढ़ घंटे के अंदर सारे काम किए गए थे.'

यह भी पढ़ेंः श्रीलंका के मंत्री का दावा, आतंकी हमलों पर अलर्ट को खुफिया अधिकारियों ने दबाया

अपूर्वा से इस मामले में गत रविवार से पूछताछ की जा रही थी. वह लगातार अपने बयान बदल रही थी जिससे पुलिस को उस पर संदेह हुआ. रोहित की मां उज्ज्वला ने रविवार को अपनी बहू अपूर्वा और उसके परिवार पर लालची होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे पारिवारिक संपत्ति हड़पना चाहते थे. उन्होंने पहले कहा था कि दंपति के बीच शादी के पहले दिन से ही झगड़े हो रहे थे.

यह भी पढ़ेंः NIA कोर्ट से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को राहत, अब भोपाल से लड़ सकेंगी चुनाव

एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या मामले में पत्नी अपूर्वा गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने कहा- अकेले गला और मुंह दबाकर मारा. पहले कहा गया था कि रोहित तिवारी की मौत हार्ट अटैक या ब्रेन हेमरेज की वजह से हुई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनकी मौत नहीं हुई, बल्कि हत्या की गई है. रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी हत्या कथित तौर पर मुंह दबाकर की गई है.

यह भी पढ़ेंः EXCLUSIVE: सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- श्रीलंका से पहले भारत में थी आतंकी हमला करने की योजना

बता दें, रोहित शेखर की मां ने कहा था कि शेखर के अपनी पत्नी के साथ संबंध मधुर नहीं थे और वह अपने राजनीतिक करियर के आगे नहीं बढ़ने को लेकर परोक्ष तौर पर परेशान थे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शेखर हाल ही में उस जगह पर गये थे जहां उनके पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एन डी तिवारी का अंतिम संस्कार किया गया था. शेखर की मां उज्ज्वला ने कहा था, ‘यह बेहद चौंकाने वाला है कि मेरे बेटे की हत्या हुई थी. मैं क्या कहूं? रोहित को क्यों नहीं जगाया गया जब वह (मंगलवार को) शाम चार बजे तक सोया रहा?'

यह भी पढ़ेंः महबूबा मुफ्ती ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक से की साध्वी प्रज्ञा की तुलना, जानें क्‍या कहा

उन्होंने कहा कि शेखर (Rohit Shekhar) और उनकी पत्नी के बीच संबंध बेहतर नहीं थे और ‘शादी के पहले दिन से दोनों के बीच अनबन रहती थी.' शेखर और उनकी मां 11 अप्रैल को अपना वोट डालने के लिए हलद्वानी गए थे. उन्हें 12 अप्रैल को दिल्ली आना था लेकिन उन्होंने तब अपनी योजना बदल दी जब रोहित ने कहा कि वह ‘अपने लोगों से मिलना चाहते हैं.'