ZIM vs AFG: राशिद खान और नवीन उल हक की घातक गेंदबाजी, दूसरे टी 20 में अफगानिस्तान ने जिंबाब्वे को बुरी तरह हराया

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान पहले टी 20 में जिंबाब्वे से मिली हार का बदला ले लिया है और दूसरे टी 20 में बड़ी जीत दर्ज की है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ZIM vs AFG

ZIM vs AFG (Image- Social Media)

ZIM vs AFG:  अफगानिस्तान और जिंबाब्वे के बीच  3 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उस हार का बदला अफगानिस्तान ने दूसरे टी 20 में ले लिया है और जिंबाब्वे पर बड़ी जीत दर्ज की है. इस जीत के हीरो कप्तान राशिद खान और तेज गेंदबाज नवीन उल हक रहे. 

Advertisment

राशिद और नवीन बने हीरो

पहले टी 20 में नवीन उल हक ने ओवर ऑल अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन एक ओवर में उन्होंने 13 गेंद फेंकी थी जिसमें 19 रन बने थे और अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस मैच में नवीन ने घातक गेंदबाजी की और टीम को मैच जितवाया. नवीन ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं राशिद खान ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. 

दरविश रसूली ने लगाया अर्धशतक

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. अफगान टीम ने दरविश रसूली के 42 गेंद पर 1 छक्के और 6 चौके की मदद से बनाए 58 रन की मदद से 6 विकेट पर 153 रन बनाए थे. अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 28 और गुलाबदिन नईब ने 26 रन की पारी खेली थी. जिंबाब्वे के लिए ट्रेवर ग्वांडू ने 2, रेयान बर्ल ने 2 और मुजरबानी ने 1 विकेट लिए. 

50 रन से हारी जिंबाब्वे 

जिंबाब्वे को जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य मिला था. ये लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन अपनी खराब बल्लेबाजी से टीम ने इसे बड़ा और मुश्किल बना लिया. जिंबाब्वे की टीम अफगानी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 17.4 ओवर में 103 पर सिमट गई. जिंबाब्वे को 50 रन से बड़ी हार झेलनी पड़ी. कप्तान सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए वहीं सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने 27 रन की पारी खेली. 8 बल्लेबाज 2 अंको में नहीं पहुंच सके. राशिद और नवीन के 3-3 विकेट के अलावा मुजीब उर रहमान ने 2, ओमरजाई और फरीद अहमद ने 1-1 विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें-  Rajat Patidar: 6 छक्के 4 चौके, कप्तान रजत पाटीदार की विस्फोटक पारी, एमपी को SMAT के फाइनल में पहुंचाया

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: BCCI की मांग के आगे झुका ICC, हाईब्रिड मॉडल में होगी चैंपियंस ट्रॉफी, 2026 में पाकिस्तान-भारत मैच यहां होगा

Naveen ul Haq rashid khan cricket news in hindi ZIM vs AFG
      
Advertisment