New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/04/CZbn6vvWED2ob7m1bedQ.jpg)
Babar Azam (Image- Social Media)
Advertisment
""
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Babar Azam (Image- Social Media)
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के दिन आजकल बुरे चल रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं जिसकी वजह से उनकी लोकप्रियता में बड़ी गिरावट आई है और आलोचकों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तो पाकिस्तान में बच्चे भी बाबर आजम का सम्मान नहीं कर रहे हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो किसी शादी समारोह का है. इसमें बाबर आजम अपने पिता और दोस्तों के साथ बैठे हुए हैं. इसी दौरान एक बच्चा आता है. वो बाबर के ठीक पहले बैठे एक शख्स के साथ हाथ मिलाता है. बाबर ने उस बच्चे से हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ बढ़ाया है लेकिन बच्चा उन्हें नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाता है. पाकिस्तान में दावा किया जाता है कि बाबर मौजूदा समय के सबसे लोकप्रिय और सम्मानित क्रिकेटर हैं लेकिन ये वीडियो देखने के बाद ऐसा विश्वास करना मुश्किल लग रहा है.
Even kids are ignoring Babar 😭pic.twitter.com/B7T2NCQkgp
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) December 3, 2024
बाबर आजम लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी वे फ्लॉप रहे थे जिसके बाद उन्हें आखिरी 2 टेस्ट से बाहर किया गया था और उनकी जगह कामरान गुलाम को मौका दिया था. गुलाम ने अपनी पहली टेस्ट पारी में ही शतक लगाया था. पाकिस्तान ने आखिरी दोनों टेस्ट जीत सीरीज 2-1 से जीती थी.
इंग्लैंड सीरीज के दौरान ड्रॉप हुए बाबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी 20 में जगह दी गई थी लेकिन जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज से बाहर रखा गया था. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी 20 तीनों ही फॉर्मेट के लिए उनकी वापसी हो गई है. पाकिस्तान इस दौरे पर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है.
ये भी पढ़ें- एडिलेड में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हुई बदतमीजी, BCCI ने उठाया ये बड़ा कदम
ये भी पढे़ं- IPL 2025: CSK के दिग्गज खिलाड़ी को अब नहीं होगा मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने का गम, मिला है इतना महंगा गिफ्ट