WPL 2025: हाल ही में आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. जहां, एक फ्रेंचाइजी के पास अपनी टीम तैयार करने के लिए 120 करोड़ रुपये थे. मगर, क्या आपको मालूम है कि इंडियन वुमेन्स लीग में फ्रेंचाइजी के पास टीम तैयार करने के लिए कितने रुपये का बजट होता है? आपको जानकर हैरानी होगी कि ये बजट आईपीएल की तुलना में आधे से आधे से आधा भी नहीं है...
कितना है WPL 2025 का बजट?
वुमेन्स प्रीमियर लीग 2025 के लिए 15 दिसंबर को बेंगलुरु में मिनी ऑक्शन होने वाला है. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. खबर है कि टीम बनाने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों के पास 15 करोड़ का बजट होगा. पिछले साल यह 13.5 करोड़ था. जाहिर तौर पर WPL और IPL की तुलना नहीं की जा सकती, लेकिन दोनों ही लीगों के बजट में एक बड़ा अंतर है.
गौर करने वाली बात ये है कि जहां हाल ही में आईपीएल ऑक्शन के दौरान ऋषभ पंत अकेले ही 27 करोड़ में बिके थे, वहीं इस लीग में फ्रेंचाइजी के पास टीम तैयार करने के लिए ही 15 करोड़ रुपये हैं.
किस टीम के पर्स में हैं कितने पैसे?
इस मिनी ऑक्शन में 19 खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है. जबकि इस दौरान फ्रेंचाइजी 16.7 करोड़ खर्च कर सकते हैं. आपको बता दें, नीलामी में सबसे ज्यादा पैसा गुजरात जायंट्स के पास होगा. उसके पास अभी 4.40 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं. सबसे कम पैसा दिल्ली कैपिटल्स के पास होगा. उसके पास 2.50 करोड़ रुपए है. यूपी वॉरियर्स के पास 3.90 करोड़ रुपए हैं. वहीं मुंबई के पास 2.64 करोड़ रुपए हैं.
71 खिलाड़ी हुए हैं रिटेन
WPL की सभी 5 टीमों ने मिलकर कुल 71 खिलाड़ियों को रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा है. अब ऑक्शन में 19 खिलाड़ियों के लिए जगह उपलब्ध है. इसमें 5 स्लॉट विदेशी प्लेयर्स के लिए खाली हैं. वुमेन्स प्रीमियर लीग के ऑक्शन में 19 खिलाड़ियों के लिए 16.7 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इससे पहले 58.3 करोड़ रुपए रिटेंशन में खर्च हुए हैं. WPL की पांच टीमों ने कुल 71 खिलाड़ियों को रिटेन किया था.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के निशाने पर है ब्रायन लारा और विव रिचर्ड का ये रिकॉर्ड, एडिलेड में बनाने होंगे इतने रन