Advertisment

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के बाद बुमराह नहीं, ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं टेस्ट टीम के कप्तान

Rohit Sharma: हर क्रिकेट फैन के मन में सवाल आता है कि जब हिटमैन टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लेंगे, तो वो कौन सा खिलाड़ी होगा जो टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करेगा?

author-image
Sonam Gupta
New Update
ROHIT SHARMA TEST
Advertisment

Rohit Sharma: रोहित शर्मा T20I क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उनके बाद सूर्यकुमार यादव को टी-20 कैप्टन नियुक्त किया गया है. ऐसे में अब हर किसी के मन में सवाल आता है कि जब हिटमैन टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लेंगे, तो वो कौन सा खिलाड़ी होगा जो टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करेगा? आइए आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो आने वाले वक्त में रोहित के बाद टेस्ट फॉर्मेट में टीम की कमान संभाल सकते हैं...

Rohit Sharma के बाद 3 खिलाड़ी बन सकते हैं टेस्ट कप्तान

ऋषभ पंत

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टेस्ट टीम की कमान सौंपने के बारे में विचार किया जा सकता है. पंत ने घरेलू सरजमीं पर ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कमाल का फॉर्म दिखाया है, जो उन्हें एक बड़ा खिलाड़ी बनाता है. 

पंत के आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 33 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 43.67  के औसत से 2271 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकल चुके हैं. पंत ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2020-21 में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

केएल राहुल

केएल राहुल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के एक अच्छे खिलाड़ी हैं. वह लगातार अपने बल्ले से टीम के लिए रन बनाते आए हैं. केएल के टेस्ट आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक 50 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.08 के औसत से 2863 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 सेंचुरी और 14 फिफ्टी आई हैं.

राहुल बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और फील्डिंग तीनों से ही गेम पलटने की ताकत रखते हैं. विकेटकीपिंग में केएल राहुल की कैचिंग और स्टंपिंग भी कमाल की है. वहीं, सबसे अच्छी बात ये है कि टेस्ट टीम में केएल जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के साथ भी खेल सकते हैं.

शुभमन गिल

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी आने वाले समय में रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं. गिल के करियर की अभी शुरुआत ही हुई है, लेकिन उन्हें अक्सर विराट कोहली से कंपेयर किया जाता है. इसकी वजह उनकी कंसिस्टेंसी है. वह निरंतरता के साथ रन बनाते हैं. आंकड़ों पर गौर करें, तो 25 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 35.52 के औसत से 1492 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 4 शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: KBC में पूछा गया IPL से जुड़ा इतना मुश्किल सवाल, 2 लाइफलाइन के बाद भी कंटेस्टेंट ने दिया गलत जवाब

today sports news in hindi Latest Sports news in hindi Rohit Sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment