Cricket: भारत में क्रिकेट के खेल को सबसे अधिक प्यार मिलता है. बच्चा हो या बुजुर्ग, हर शख्स इस खेल से खुद को जुड़ा हुआ पाता है. भारत में शायद ही कोई ऐसा बच्चा हो, जिसने कभी क्रिकेटर बनने का सपना ना देखा होगा. हालांकि, एक वक्त था, जब मां-बाप अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए फोर्स करते थे और खेल-कूद से दूर रखते थे. मगर, वक्त के साथ काफी कुछ बदला है.
आज-कल ऐसे कई पेरेंट्स हैं, जो अपने बच्चे को क्रिकेटर बनाने के लिए अपना 100% देते हैं, क्योंकि सब समझ चुके हैं कि ये खेल दौलत-शौहरत सब देने की ताकत रखता है. पढ़ने-लिखने के बाद भी लोग जो नहीं कर पाते क्रिकेटर बनने के बाद वो सब संभव है. कई बार पेरेंट्स अपने बच्चों को क्रिकेटर बनाना तो चाहते हैं, लेकिन उन्हें मालूम ही नहीं होता है कि आखिर वो इसके लिए क्या और कैसे करें... तो आइए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि आप अपने बच्चे को क्रिकेटर कैसे बना सकते हैं.
इस तरह स्टेप बाय स्टेप बढ़ें आगे
सबसे पहले ज्वॉइन करें स्कूल की क्रिकेट टीम
अनुभवी कोच से लें गाइडेंस
फिटनेस का रखें ध्यान
अच्छी क्रिकेट एकेडमी से जुड़ें
क्रिकेट क्लब के साथ जुड़ें
प्राइवेट क्रिकेट टूर्नामेंट में लें हिस्सा
मौका मिलते ही घरेलू टीमों के लिए दें ट्रायल
IPL ट्रायल के लिए करते रहें कोशिश
ये हैं देश की टॉप-10 क्रिकेट एकेडमी
1. National Cricket Academy (NCA), Bangalore (नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बेंगलुरु)
2. L.B. Shastri Cricket Academy, Delhi (एलबी शास्त्री क्रिकेट अकादमी, दिल्ली)
3. MRF Pace Foundation, Chennai (एमआरएफ पेस फाउंडेशन, चेन्नई)
4. Vengsarkar Cricket Academy, Mumbai (वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी, मुंबई)
5. Jaipur Cricket Academy, Jaipur (जयपुर क्रिकेट अकादमी, जयपुर)
6. Delhi Daredevils Academy, Delhi (दिल्ली डेयरडेविल्स अकादमी, दिल्ली)
7. Chennai Super Kings Cricket Academy, Chennai (चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट अकादमी, चेन्नई)
8. Sehwag Cricket Academy, Jhajjar (सहवाग क्रिकेट अकादमी, झज्जर)
9. Karnataka Institute of Cricket (KIOC), Bangalore (कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट, बेंगलुरु)
10. Madan Lal Cricket Academy, Delhi (मदन लाल क्रिकेट अकादमी, दिल्ली)
निष्कासन
ये भी पढ़ें: Olympics: चाहते हैं आपका बच्चा जीते ओलंपिक में मेडल, बैडमिंटन, क्रिकेट नहीं इन 5 खेलों की आज से शुरू कराइए ट्रेनिंग
ये भी पढ़ें: मनु भाकर और सरबजोत ने सरकारी नौकरी के ऑफर को ठुकराया, वजह छू लेगी आपका दिल